देश दुनिया वॉच

बिग न्यूज़: 23 MBBS छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, सांस्कृतिक आयोजन करने से फैली वायरस

Share this

मुंबई। मुंबई के KEM मेडिकल कॉलेज में कोरोना बम फूटा है। यहां एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले 23 छात्र कोरोना से संक्रमित मिले है। इन छात्रों की रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही मेडिकल कालेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। दो छात्रों को इलाज के लिए सेवन हिल्स अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है। वहीं बाकि छात्रों को क्वारंटीन कर दिया गया है। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि KEM अस्पताल में 23 MBBS छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी 23 छात्रों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज़ लग चुकी थी। कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक या खेल आयोजन के कारण कोरोना फैला है। बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,187 नए मामले सामने आए थे और 49 और मरीजों की मौत हुई थी। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 65,47,793 हो गए और मृतकों की संख्या 1,39,011 पर पहुंच गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *