प्रांतीय वॉच

युवा कांग्रेस के प्रयास से ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट के आश्रित ग्राम भाटाडिग्गी एवं कठुआ में नया हैंड पंप खनन

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किमी दूर ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट के आश्रित ग्राम भाटाडिग्गी एवं कठुआ में युवा कांग्रेस नेता यशवंत यादव के प्रयासों से मंगलवार को पीएचई विभाग द्वारा हैंडपंप खनन कर ग्रामीणों को पेयजल सौगात दिया है। ज्ञात हो की दिनांक 25/08/2021 को युवा ब्लाक अध्यक्ष वैध यशवंत कुमार यादव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट के ग्रामीणों ने गरियाबंद पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हैडपंप खनन की मांग किया गया था जिसके बाद मगंलवार को ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट के आश्रित ग्राम भाटाडिग्गी एवं ग्राम कठुआ में पूजा-अर्चना कर नलकूप खनन प्रारंभ किया गया जिसमें प्रमुख रूप से स्व बल्दी बाई के नाती धन्यसाय सोरी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष वैद्य राज संघ जिला सचिव गरियाबंद यशवंत कुमार यादव, युवा ग्राम अध्यक्ष मोहदा नुतन मरकाम, युवा ग्राम अध्यक्ष धवलपुर चुन्नू यादव, प्रेरक संस्था से एनजीओ बसंत सोनी, राम चरण, गणेश राम, श्यामलाल, धन सिंह, गरुड़ सिंह, जयमोती , फूलों बाई, नोहर सिंह, नंदलाल, महेंद्र फ़रस, लक्ष्मण, राम चरण , धन सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे। ज्ञात हो कि कुल्हाड़ीघाट के आश्रित ग्राम जो दुर्गम पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां के ग्रामीण झरिया का पानी पीने को मजबूर होते हैं लेकिन युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ के प्रयास से पीएचई विभाग द्वारा हैंडपंप खनन किया गया है जिसके लिए ग्रामीण युवा कांग्रेस नेता यशवंत यादव सहित पीएचई विभाग का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *