आशीष जायसवाल/रायगढ़ : जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय डिग्री कॉलेज में BSC अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के परीक्षा कॉलेज प्रबंधन के द्वारा बहुत देरी से लिया गया जिसे यूनिवर्सिटी उनका परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नही किया गया है। वही छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेजों में एग्जाम प्रक्रिया पूरा होकर यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा परिणाम जारी कर पी जी की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होकर उसकी अंतिम तिथि भी आ गयी है वही डिग्री कॉलेज में एग्जाम प्रक्रिया देरी से होने के कारण उनका परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नही किया गया है। जिसे वहाँ के छात्र छात्राओं को प्रवेश लेने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। कॉलेज प्रबंधन जिसे उनका एग्जाम परिणाम जल्द से जल्द जारी करे और उनको 1 निर्धारित समय दे कर एडमिशन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी करे ताकि वहाँ के छात्र छात्राओं को प्रवेश मिल सके डिग्री कॉलेज के समस्त छात्र छात्रों द्वारा भाजपा नेता शिवम आचार्य और नरेंद्र ठेठवार के नेतृत्व में डिग्री कॉलेज के प्राचार्य जिले के कलेक्टर , छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री ,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और यूनिवर्सिटी के कुलपति को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया है। जिसमे उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।
ये है छात्र छात्राओं की मांग
हमारे भविष्य के साथ जो खिलवाड़ कॉलेज प्रबंधन दुरा किया जा रहा है जिसे ग्रेजुएट लास्ट ईयर के विद्यार्थियों का परीक्षा बहुत लेट से होने के कारण परीक्षा परिणाम जारी अभी तक नही किया गया है। जिससे हम डिग्री कॉलेज विद्यार्थियो का अभी तक रजिस्ट्रेशन तक नई हो पाया है रिजल्ट न आने के कारण पी.जी में प्रवेश नही ले पा रहे है। जल्द से जल्द परिणाम जारी कर पुनः प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों का एड्मिसन प्रक्रिया प्रारंभ करे।
छात्र नेता शिवम एवं नरेंद्र का कहना है।कि जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय डीग्री कॉलेज में इस तरह के गड़बड़ी होना 1 तरह से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। जब सारे कॉलेज के परीक्षा जल्द से जल्द होकर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है और प्रवेश प्रक्रिया चालू होकर जिसकी अंतिम तिथि 30/09/2021 निर्धारित की गई है वही जिसमे डिग्री कॉलेज के ग्रेजुएशन करने वालो छात्र छात्रों का परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है जिससे उन छात्र-छात्राओं का ना तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो पा रही है ना ही प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो पा रही है जिससे उनके भविष्य के साथ कॉलेज प्रबंधन द्वारा उनके भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि बाकी कॉलेजों में एडमिशन की अंतिम तिथि 30/9/ 2021 को निर्धारित की गई है जिससे उनका रिजल्ट जारी नहीं होने के कारण ना तो वह दूसरे कॉलेज में प्रवेश ले पा रहे हैं नहीं प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश ले पा रहे हैं सबसे बड़ी समस्या यह है कि कई विद्यार्थियों को बाहर रहकर पढ़ाई करना है और डिग्री कॉलेज में अभी तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने के कारण ना वह दूसरे कॉलेज में एडमिशन ले पा रहे हैं ना वह बाहर जाकर किसी अन्य कॉलेज पर एडमिशन ले पा रहे हैं जिससे हमारे डिग्री कॉलेज के प्राचार्य और उच्च शिक्षा मंत्री और कुलपति महोदय से निवेदन है कि परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द जारी करें और फिर से यूनिवर्सिटी के पोर्टल को ओपन करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी करें ताकि छात्र-छात्राएं दूसरे कॉलेज पर एडमिशन ले पाए जिनको बाहर रहकर पढ़ाई करना है वह भी अपनी प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर सके जो की रिजल्ट घोषित ना होने के कारण रुकी हुई है l