देश दुनिया वॉच

Big News: एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा गया अस्पताल, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

Share this

हरियाणा : पलवल जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां बुधवार को एक परिवार के 5 लोगों के सामूहिक आत्महत्या की कोशिश से सनसनी फैल गई है. पुलिस अधिकारी के अनुसार तीन बच्चों के साथ पति-पत्नी के शवों घटनास्थल से मिले है. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल हॉस्पिटल भेज दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. इसके साथ ही पुलिस इस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है.

दरअसल, ये मामला पलवल जिले के औरंगाबाद गांव का है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गांव में रहने वाले एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक दंपत्ति के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. ये कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि देर रात इन्होंने ये कदम उठा लिया. पति-पत्नी ने फांसी से लटक कर जान दी है, वहीं तीनों बच्चों को जहर देकर मारा गया है.

परिवार के मुखिया देख कर हो गए हैरान
बता दें कि बुधवार की सुबह यानि कि आज जब परिवार के मुखिया उठे तो उन्होंने देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई. इस दौरान उन्होंने इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी. वहीं, गांव वालों ने इस घटना की सूचना नजदीकी नजदीकी पुलिस थाने को दी.

पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा गया अस्पताल
बता दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई. वहीं, मरने वालों में नरेश (33), नरेश की पत्नी आरती (30), 7 वर्षीय संजय पुत्र नरेश, 9 वर्षीय भावना पुत्री नरेश और 11 वर्षीय रविता भतीजी नरेश हैं. पुलिस ने सभी शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया गया है.

पुलिस मामले की कर रही जांच-पड़ताल
पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में पता चला है कि पति पत्नी ने फांसी लगाई है और बच्चों को जहर देकर मार दिया गया है. मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं. पुलिस पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस को फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक यह परिवार कलह का मामला लगा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *