प्रांतीय वॉच

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बाघों के संरक्षण को लेकर मैनपुर में निकाली गई जागरूकता रैली

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर में आज गुरूवार को आजादी की अमृत महोत्सव के तहत उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व द्वारा बाघ संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय सामुदायिक भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहा स्कूली छात्र छात्राओं, वरिष्ठ नागरिकगण व वन विभाग के अफसर, अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुऐ। कार्यक्रम में मुख्यरूप से मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व राजेश पाण्डेय, उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उप निदेशक आयुष जैन, सहायक संचालक पी आर ध्रुव, मनेन्द्र सिदार,डब्लू टी आई नई दिल्ली के डाक्टर आर पी मिश्रा एवम वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने बाघ संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई।

इस आयोजन की जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बाघ संरक्षण के दिशा मे देश के 51 टाईगर रिजर्व क्षेत्र में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें फ्लैग रैली निकाली जा रही है यह फ्लैग रैली अचानकमार टाइगर रिजर्व से उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में पहुंची है और यहां से इंन्द्रवती टाईगर रिजर्व के लिए रवाना किया गया है। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व राजेश पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा यह कार्यक्रम आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसके तहत वन पर्यावरण वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बाघ संरक्षण और संवर्धन के दिशा मे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं भारत देश के भीतर 51 जो टाईगर रिजर्व है वहां से तीन तीन कर्मचारियों का दल फ्लैग लेकर निकले हैं और एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन 06 अक्टुबर को होगा ।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम, वनपरिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाडीघाट अमर सिंह ठाकुर, उंदती अभ्यारण के वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री नेताम, टोमन सिंह साहू, तौरेंगा परिक्षेत्र अधिकारी मिलन सिंह वर्मा एंव वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *