प्रांतीय वॉच

शहर के अलग अलग वार्डो में मनाया गया आजादी के अमृत महोत्सव

Share this
  • गीला सुखा कचरा अलग अलग देने दिया गया प्रशिक्षण

आशीष जायसवाल/रायगढ़ : नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन के निर्देशन में निगम के स्वच्छता टीम द्वारा शहर के अलग अलग वार्डो में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गिला और सूखा कचरा अलग देने प्रशिक्षण दिया गया साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता,टिकाकरण आदि के लिये लोगों को जागरूक करते हुए अमृत दिवस मनाया गया। जिसमे निगम पी आई यू प्रहलाद तिवारी एवं विकास पटेल के मॉनिटरिंग में सुपरवाइजर,स्वच्छता दीदी ,सफाई कर्मी और वार्ड वासी उपस्थित रहे।

आज दिनांक 29/09/2021 को सर्वप्रथम नगर पालिक निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 34 नावापारा उसके बाद वार्ड क्रमांक 32 पार्क सिटी कॉलोनी,वार्ड क्रमांक 24 विनोबा नगर,वार्ड क्रमांक 42 ट्रांसपोर्ट नगर मणिकंचन केंद्र में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कचरा अलग करो अमृत दिवस मनाया गया।जिसमे निगम के कबीर चौक स्वच्छता सुपरवाइजर किरण निषाद,बांझीनपाली मणिकंचन केंद्र के स्वच्छता सुपरवाइजर प्रियंका साहू,विनोबा नगर स्वच्छता सुपरवाइजर राखी महंत,ट्रांसपोर्ट नगर मणिकंचन केंद्र के स्वच्छता सुपरवाइजर सरोजनी नवरंग, स्वच्छता दीदियां, पीआईयू प्रहलाद तिवारी एवं विकास पटेल के द्वारा नागरिकों को गीला अपशिष्ट, सूखा अपशिष्ट, घरेलू परिसंकटमय अपशिष्ट एवं सेनेटरी अपशिष्ट अलग अलग करके देने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

स्वच्छता जागरुकता थीम पर हुई नुक्कड़ नाटक-कार्यक्रम के शुभारंभ में महापौर एवं आयुक्त भी हुए शामिल
सत्तीगुड़ी चौक वार्ड क्रमांक 15 में नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से कलाकारों ने लोगो को गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग देने तथा कोविड के टिकाकरण को अनिवार्य रूप से लगाने अपील की।यह कार्यक्रम लगातार सभी वार्डो में किया जाएगा,कार्यक्रम के शुभारंभ में महापौर जानकी काट्जू,आयुक्त एस जयवर्धन,एम आई सी सदस्य संजय चौहान,विकास ठेठवार,एल्डरमेन वसीम खान,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दीपक पांडेय,अमृत काट्जू एवं क्षेत्रवासी शामिल हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *