प्रांतीय वॉच

निगम द्वारा कोविड – 19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन लेना आज से निगम क्षेत्र के चार सेंटरों में प्रारम्भ किया

Share this
  • चार सेंटरों में कोविड-19 में मृतकों को 50 हजार रूपये अनुग्रह राशि के लिए कुल 19 आवेदन प्राप्त

तापस सन्याल/दुर्ग : नगर निगम दुर्ग सीमा क्षेत्रांतर्गत कोविड-19 संक्रमण के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनो व आश्रितो को शासन के निर्देशानुसार 50 हजार रूपये अनुदान सहायता राशी का प्रावधान है । नगर निगम आयुक्त द्वारा चार सेंटरों में आवेदन पत्र एवं अन्य व्यवस्था हेतु नोड़ल अधिकारी नियुक्त किये है । नगर निगम कार्यालय हेल्प डेस्क हेतु श्री एम0पी0 गोस्वामी प्रभारी कार्यपालन अभियंता, उरला मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय हेतु श्री आर0के0 पाण्डेय प्रभारी कार्यपालन अभियंता, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय हेतु श्री दुर्गेश गुप्ता प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, आदित्य नगर मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय श्री नारायण यादव प्रभारी राजस्व अधिकारी को नोड़ल अधिकारी नियुक्त किया है । प्राप्त आवेदनो के डाटा संकलन, संधारण एवं प्रेषित करने हेतु श्री प्रकाशचंद थवानी प्रभारी सहायक अभियंता को नोड़ल बनाया गया है । नगर निगम दुर्ग द्वारा आज दिनांक 28.09.2021 से मुख्य कार्यालय, बोरसी जोन कार्यालय, आदित्य नगर जोन कार्यालय के अलावा उरला आई.एच.एस.डी.पी. कॉलोनी में आवेदन पत्र लिया जाना प्रारम्भ किया जा चुका है । आज पहले दिन में चारों सेंटर से कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए तथा लगभग 50 आवेदकों को आवेदन पत्र दिया गया । आयुक्त श्री हरेश मंडावी के द्वारा चारो सेंटरों में जा कर निरीक्षण किया गया तथा कार्यरत् कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये । नगर निगम की ओर से मुद्रित आवेदन पत्र के साथ मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड पटवारी द्वारा जारी वारिसान प्रमाण पत्र, सहमति पत्र एवं बैंक खाता सहित संपूर्ण दस्तावेजों की स्व हस्ताक्षरित दस्तावेज संलग्न कराया जाना अनिवार्य होगा उक्त आवेदन प्रातः 10ः30 बजे से शाम 05ः30 बजे तक कार्यालयीन अवधि में लिए जाएंगे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *