संजय महिलांग/नवागढ़ : नवागढ़ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय में कोदूराम दलित जी की 54 वी पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ शासन के अंत व्यवसायी वित्त विकास निगम के डायरेक्टर विजय बघेल एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के विधानसभा अध्यक्ष शुभम जैन भागवत साहू ताराचंद भास्कर एवं छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध ओज एवं वीर रस के कवि सुनील शर्मा नील, नवागढ़ के सुप्रसिद्ध छंद कार रमेश चौहान, छत्तीसगढ़ी लोकगीत कवि दीपक पटेल एवं महाविद्यालय के प्रोफेसर संतोष साहू बुक लिफ्टर छोटेलाल सहायक ग्रेड 2 बलराम यादव सहायक ग्रेड 3 फ़िरदौस ख़ान कर्मचारी दिलीप यादव , रूपेंद्र यादव, झड़ी राम निर्मलकर गोपाल, मीरा, एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उमेश साहू सुनील भास्कर, सुशील, अजीत चतुर्वेदी, वात्सल्य गोयल, खुशबू , राजेश्वरी यदु सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे। साथ ही साथ ओज एवं वीर रस के कवि सुनील शर्मा ने कोदूराम जी के बारे में विस्तार पूर्वक उद्बोधन अपनी कविताओं के माध्यम से दिया तत्पश्चात देशभक्ति की भाव को अपनी बातों से परिपूर्ण पिरोया है चौहान जी के द्वारा भी छंद का काव्य पाठ किया गया । वही एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष जैन ने कोदूराम जी के तेरा पुस्तकें एवं उनकी एक प्रकाशित पुस्तक सियानी गोठ के रचनाओं पर प्रकाश डाला है। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी परमेश्वर पात्रे के द्वारा किया गया ।
शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ में कोदूराम जी की 54 वी पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया संगोष्ठी कार्यक्रम
