प्रांतीय वॉच

छग ब्याख्याता संघ प्राचार्यो और ब्याख्याताओ की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए शिक्षा सचिव से मुलाकात किया

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा और महामंत्री राजीव वर्मा के नेतृत्व में सचिव स्कूल शिक्षा और आयुक्त लोक शिक्षण डाॅ कमल प्रीत सिंह से मिलकर व्याख्याता और प्राचार्य की समस्याओं के निराकरण की मांग किया,उन्होंने शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ,प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला और महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के ई एवम टी संवर्ग के व्याख्याता से प्राचार्य के रिक्त पदों पर पदोन्नति पर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सचिव को बताया की इस संबंध में कोर्ट का स्टे है,और शासन द्वारा 25 जून के बाद उचित पहल नहीं किया गया है।

सचिव द्वारा कार्यवाही के लिए त्वरित निर्देश दिया और पदोन्नति हेतु आश्वस्त किया।संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा समयमान स्वीकृत किए जाने के बाद संभागीय कोष एवम लेखा कार्यालय में सर्विस बुक के सत्यापन नही होने के संबंध में बताया गया की आपके कार्यालय द्वारा समयमान स्वीकृत कर्ता अधिकारी 07/2020 के आदेश के तहत पदोन्नति हेतु सक्षम प्राधिकारी माना गया है जो समयमान के सिद्धांत से गलत है इस पर सुधार कर प्रथम नियुक्ति कर्ता अधिकारी होनी चाहिए, सचिव ने समयमान के 2010 के आदेश का परीक्षण कर नएआदेश जारी करने या संयुक्त संचालक कार्यालय से जारी आदेश को बुलाकर लोक शिक्षण संचालनालय से अनुमोदन करने हेतु आश्वस्त किया।सहायक शिक्षको को 5400 ग्रेड पे और सीधी भर्ती के व्याख्याता को 7600 ग्रेड पे देने के संबंध में परीक्षण कर उचित निर्णय हेतु कहा।

शिक्षा विभाग में नवीन वेतनमान पर मकान किराया भत्ता के आदेश नही होने तक पूर्व वेतनमान पर काल्पनिक वेतनवृद्धि पर परिगणित मूल वेतन के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता देने छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के अभिमत अनुसार प्रदान करने की मांग की गई।

नवीन शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम खोले जाने पर हिंदी माध्यम के स्कूल बंद नहीं करने तथा शिक्षा विभाग के तहत उननयित हुए शालाओं में अंशकालीन स्वीपर पद स्वीकृत करने की भी मांग की गई।मुलाकात के अवसर पर अभय मिश्रा, जनक राम साहू,संतोष चिंचोलकर उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *