कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के तत्वावधान में आज स्थानीय तालापारा के घोड़ादाना स्कूल प्रांगण में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया! शिविर में 215 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया गया! इस अवसर पर नगर निगम के सभापति शेख नजीरूद्दीन एवं जिला महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी उमाशंकर गुप्ता ,निगम जोन 4 के कमिश्नर आर एस चौहान सहित वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद रामा बघेल उपस्थित थे !समस्त वैक्सीनेशन कार्यक्रम को संघ की प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह के नेतृत्व में संपन्न किया गया।
ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ स्थापना के 18 वें वर्ष के उपलक्ष्य में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया था। संघ की परियोजना अध्यक्ष मंजू मेश्राम ने बताया कि आज के इस वैक्सीनेशन शिविर में कुल 215 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। जिसमें लोगों को को वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज सहित 115 व्यक्तियों को और कोवि शील्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज कुल उपलब्ध कराए गए ।उन्होंने बताया कि शिविर में 500 लोगों को वैक्सीन लगाया जाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन समय पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण केवल दो सौ पंद्रह लोगों को ही वैक्सीन लगाया जा सका। शिविर में संघ की ओर से लोगों को निःशुल्क फेस मास्क का वितरण किया गया एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच भी लोगों का कराया गया। इस वैक्सीनेशन शिविर में संघ के पदाधिकारी निर्मला शर्मा चिंतामणि भीमटे, दीपा मेश्राम, गीतांजलि पांडे, जय श्री वीके, अंजनी वैष्णव, अंजू वाहने, अनीता ,संतोषी गुप्ता, कल्पना मेश्राम, ललिता ,सुमन वाहने, सरिता देवांगन ,कुसुम शर्मा, गौरी गजभिए, लक्ष्मी रामटेके, संध्या कश्यप, काजल राही ,सुनीता, उर्मिला ,हेमा यादव एवं टिकेश्वरी, देविका का सक्रिय योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के तत्वावधान में वैक्सीनेशन शिविर का किया गया आयोजन
