प्रांतीय वॉच

जिला सहकारी संघ कांकेर का प्रथम आमसभा 29 सिंतबर को

Share this

कांकेर : कांकेर जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संघ की प्रथम वार्शिक साधारण आमसभा की बैठक दिनांक 29 सितम्बर दिन – बुधवार समय – 01ः00 बजे से कार्यालय जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर के प्रथम तल में आयोजित की गई है। जिला संघ के इस वार्षिक साधारण आमसभा में संस्था के वर्ष 2020-21 के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन। गत वर्ष में किये गये कार्यों का अनुमोदन करना। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लेखा ( आय-व्यय) का प्रस्तुतीकरण एवं अनुमोदन। संस्था के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम वर्ष 2021-22 की स्वीकृति बाबत्। विगत वर्ष 2020-21 में संस्था की प्रबंध कारिणी द्वारा पारित प्रस्ताव/निर्णय के अवलोकन, वित्तीय वर्ष 2020-21 का अंकेक्षण प्रस्ताव भेजने बाबत्। सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा।
संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने बताया कि आमसभा में उपस्थित होने के लिए इस सूचना को साथ लाना आवश्यक है। इस हेतु कांकेर जिला के सभी 377 सहकारी समितियों को जिला संघ की ओर से पत्र भेजा जा चुका है। उन्होंने उक्त प्रथम आमसभा में उपस्थित होने के लिए कांकेर जिला के समस्त सहकारी समितियों के जिला प्रतिनिधियों को बैठक में भाग लेने के लिए अपील के साथ वार्षिक अंशदान एवं अंश अभिदाय की राशि जमा करने हेतु आग्रह किया है। संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने कहा कि यदि किसी सहकारी संस्था में जिला संघ के लिए निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं है तो वे उक्त आमसभा में भाग लेने के लिए संस्था प्रमुख के प्राधिकार पत्र लेकर बैठक में शामिल हो सकते है। सहकारी समितियों में प्रमुख रूप से आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, किसान विपणन सहकारी समिति, जिला एवं प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति, मत्स्य सहकारी समिति, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति, बुनकर सहकारी समिति, उपभोक्ता सहकारी समिति, बहुउद्देशीय सहकारी समिति एवं अन्य सहकारी समितियां शामिल है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *