बी रामू/किरंदुल : एनएमडीसी किरंदुल एवं नगर पालिका परिषद किरंदुल के मध्य जारी जमीन विवाद के आरोप प्रत्यारोप के बीच किरंदुल परियोजना की श्रमिक संघ संयुक्त खदान मजदूर संघ एटक के महासचिव राजेश संधू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एनएमडीसी किरंदुल परियोजना एवं नगरपालिका परिषद किरंदुल के मध्य जिन मुद्दों को लेकर विरोधभास था । उस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका दायर की गई थी जो अभी विचाराधीन है ।माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जो अंतरिम आदेश प्राप्त हुआ है उसके परिपालन में एनएमडीसी किरंदुल द्वारा पालिका परिषद को प्रतिवर्ष करो का भुगतान किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि एनएमडीसी यहाँ पर 1963 से विस्तार किये हुए हैं ।जबकि नगरपालिका की मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य अलग होने पर 1999-2000 में हुई ।लेकिन यह बात बिल्कुल भी स्वीकार योग्य नहीं है कि स्थानीय विकास में एनएमडीसी द्वारा योगदान नही दिया जा रहा है ।एनएमडीसी किरंदुल परियोजना क्षेत्रीय विकास के लिए सदैव तत्पर रही है और अभी हाल ही में पालिका के अंतर्गत 84 ऐसे कार्य है । जिनको एनएमडीसी द्वारा करवाया जा रहा है । राजेश संधू ने कहा कि जिन नागरिकों की मदद से नगर पालिका परिषद का गठन हुआ ।उन्ही नागरिको को किसी व्यक्ति के निजी स्वार्थ की वजह से परेशानी हो ऐसा कतई स्वीकार नहीं है ।श्रमिक संघ एसकेएमएस किरंदुल इसका विरोध एवं निंदा करती है ।
पालिका द्वारा एनएमडीसी पर लगाए जा रहे आरोप निजी स्वार्थ से प्रेरित : राजेश संधू
