प्रांतीय वॉच

सिम्स व विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन 29 को, एससी एसटी ओबीसी एंड माइनॉरिटी वर्ग के द्वारा एसपी कार्यालय का भी होगा घेराव

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : एससी एसटी ओबीसी एंड माइनॉरिटी वर्ग के सभी समाज प्रमुखों के द्वारा सिम्स सहित प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर 29 धरना प्रदर्शन वह घेराव किया जाएगा l एससी एसटी ओबीसी एंड माइनॉरिटी संघ के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न मांगों को लेकर 29 सितंबर बुधवार  11:00 बजे से नेहरू चौक में वक्ताओं का उद्बोधन पश्चात ज्ञापन एवं एसपी ऑफिस कार्यालय का घेराव किया जाएगा l

संयुक्त संघ की प्रमुख मांगे..

  • 1.बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल के कर्मचारी तुलाचंद्र टांडे के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने वाले कांग्रेसी नेता पंकज सिंह के ऊपर एट्रोसिटी एक्ट लगाकर तत्काल उनकी गिरफ्तारी हो**।
  • 2.करगीकला {कोटा } स्कूल में हुए मारपीट के लिए जिम्मेदार स्कूल के प्राचार्य को बर्खास्त कर, समाज के बच्चों के साथ मारपीट करने वाले दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो।
  • 3. रायगढ़ जिले में पढ़ने वाले स्कूली छात्र सागर टंडन के दिनदहाड़े हत्या करने वाले एवं उक्त घटना में लापरवाही बरतने वाले स्कूल प्रबंधन एवं स्वास्थ्य प्रबंधन के खिलाफ एम आई आर दर्ज हो।
  • 4. कोंडागांव के शिक्षक चरण मरकाम जी के ऊपर झूठा आरोप के तहत हुए एफ आई आर को तत्काल निरस्त किया जाए l
  • 5. अनुसूचित जाति वर्ग के ऊपर लगातार हो रहे अत्याचार पर तत्काल रोक लगाने हेतु सरकार कोई ठोस पहल करें।

संघ प्रमुख ने कहा कि लगातार अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के ऊपर कहीं न कहीं किसी न किसी तरह से अन्याय अत्याचार बदस्तूर जारी है.. आज मैं पीटा हूं तो कल आप पीटे जाएंगे…

इंतजार करिए बारी आपकी भी*हमारे साथ दिन- ब-दिन हो रहे इस तरह के अत्याचार का स्थाई समधान हम चाहते हैं.? तो आइए एकजुटता का परिचय देते हुए प्रदेश के तमाम संगठन के लोग इस “धरना- प्रदर्शन- आंदोलन- सह घेराव” की योजना को सफल बनाने में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें.. तमाम सामाजिक संगठनों के प्रमुखों

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज
एससी एसटी ओबीसी एंड माइनॉरिटी महासंघ छत्तीसगढ़*
***छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ*
सतनामी समाज छत्तीसगढ़*प्रदेश सतनामी छत्तीसगढ़*
सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़* सतनाम सेना छत्तीसगढ़*
सतनाम महासंघ छत्तीसगढ़*
गवनमेंट एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़*अजाक्स छत्तीसगढ़*
अपाक्स अपाक्स छत्तीसगढ़* छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना छत्तीसगढ़*
भीम आर्मी छत्तीसगढ़*
भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़*
ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़*
संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़*
सूर्यवंशी समाज छत्तीसगढ़*
शिक्षा दान फाउंडेशन छत्तीसगढ़*
बौद्ध समाज छत्तीसगढ़*
क्रिश्चन समाज छत्तीसगढ़*
मुस्लिम समाज छतीसगढ़*
अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के अंतर्गत आने वाले सभी समाज*
प्रदेश में कार्यरत सभी सामाजिक संगठन*
अधिकारी कर्मचारियों के तमाम संगठन*
बिलासपुर जिले के ब्लॉक स्तरीय सभी सामाजिक संगठन*
सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधिगण*
बिलासपुर नगर निगम के सभी पार्षदगण* ने अपना धरना प्रदर्शन व एसपी कार्यालय के घेराव का समर्थन दिया

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *