रायपुर वॉच

*आई वाई एफ़ द्वारा “दौड़ो अपने रब की तरफ़” के विषय पर गोष्ठी का आयोजन*

Share this

रायपुर : इस्लामिक युथ फ़ेडरेशन (आई वाई एफ़) द्वारा एक “दौड़ो अपने रब की तरफ़” के विषय पर रविवार की शाम लॉयंस क्लब तेलीबांधा में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में आई- वाई – एफ़ – के अध्यक्ष माज़ अहमद जावेद ने मुस्लिम समाज को यह संदेश देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में जो संकट और कठिनाइयां उन को पेश आ रही हैं उसका बड़ा कारण स्वयं उनके अंदर पाई जाने वाली दीन से दूरी, भौतिकवाद और अनैतिकता जैसी कमजोरियां हैं। चूंकि हिन्दुस्तान के मुसलमान हालात के सामने सही से खड़े नहीं हो पा रहे हैं, फलस्वरूप वह मायूसी, कायरता, डर और खौफ़ का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमानों को चाहिए कि इन परिस्थितयों में अल्लाह ताला की ओर लौटें और दीने इस्लाम को मजबूती से पकड़ें। मुसलमान अल्लाह पर भरोसे के साथ साथ तौबा को अपना तरीक़ा बनाएं। इस गोष्ठी मुस्लिम समाज के विद्वानों और आम जन ने भी हिस्सा लिया और अपने विचार व्यक्त किए। रायपुर शहर प्रभारी मोहम्मद दानिश ने यह ख़बर देते हुए कहा कि हम आई वाई एफ़ के प्लेटफार्म से छात्रों और युवाओं के नैतिक उत्थान का कार्य करते हैं ताकि वो समाज के लिए वरदान बन सकें। इस सम्मेलन का समापन मुल्क और समाज की तरक्की और खुशहाली की दुआओं के साथ हुआ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *