प्रांतीय वॉच

प्रधानमंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं को देकर स्वर्णिम योगदान दिया : चन्द्रपाल साहू

Share this
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को भेजा धन्यवाद पत्र

संजय महिलांग/नवागढ़। सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत सोमवार भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में ग्राम नेवशा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र भेजा। साथ ही सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवदास चतुर्वेदी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, महामंत्री सुरेश साहू व मिन्टू बिसेन, भाजयूमो मण्डल अध्यक्ष सुरेश निषाद सहित वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए।

मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री के 20 साल की सार्वजनिक सेवा को पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। 17 सितंबर से शुरू हुए सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम सात अक्टूबर तक चलाया जाएगा । प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेश निषाद की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पोस्ट कार्ड के माध्यम से धन्यवाद पत्र भेजा गया। बताया कि प्रधानमंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं को देकर मानव कल्याण में अपना स्वर्णिम योगदान दिया है। भगवान से प्रधानमंत्री के दीर्घायु और स्वास्थ्य होने की कामना की गई।

देवादास चतुर्वेदी ने किसानों के लिए नए कृषि कानून लाए जाने पर पीएम मोदी का आभार जताया। गरीबों को मुफ्त में अतिरिक्त अनाज दिए जाने की खोलकर प्रशंसा की। मधु रॉय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को केंद्र की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

गिरेन्द्र महिलांग ने प्रधानमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को दी जा रही छह हजार रूपए प्रति वर्ष पर आभार जताया। मंडल अध्यक्ष सुरेश निषाद ने शुभकामना व्यक्त करते हुए महिलाओं के लिए उज्ज्वला गैस योजना तथा आयुष्मान भारत योजना के लिए बधाई संदेश भेजा। संचालन महामंत्री टिकम गोस्वामी एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री दुर्जन साहू ने किया।

इस अवसर पर बाराती साहू, फूलचंद साहू, मनीष श्रीवास, गोलू सिन्हा, हेमा यादव, राजेन्द्र यादव, सुभाष महिलांग, केदार साहू, रामकिशुन साहू, मोहन चेलक, संजय महिलांग, धन्नू साहू, नरोत्तम साहू,बृज साहू,चोवाराम साहू,मोहन चेलक,लक्ष्मण साहू,लेखराम साहू, सोमनाथ साहू,राजू साहू, पुरुषोत्तम साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *