रायपुर : महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त प्रभात मलिक के आदेशानुसार नगर पालिक निगम के तहत आने वाले राजधानी शहर रायपुर के विभिन्न वार्डों के लगभग 8000 स्ट्रीट वेंडर्स को अब शीघ्र ही पूरी तरह डिजिटल करने की तैयारी की जा रही है. स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल लेनदेन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा भारत पे के सहयोग से दिया जा रहा है. स्ट्रीट वेंडर्स को जानकारी दी जा रही है कि डिजिटल भुगतान के माध्यम से डिजिटल लेनदेन कैसे स्वीकार करें,उन्हें यूपीआई, क्यूआरकोड के सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही है. भारत पे एग्रीग्रेटर्स ने पटरी रेहड़ी वाले सस्ट्रीट वेंडर्स को भी डिजिटल लेनदेन से जुड़कर उसका लाभ उठाने प्रशिक्षण से जुड़ने की स्वीकृति दे दी है.स्ट्रीट वेंडर्स ठेलों एवं पटरी रेहड़ी वालों को प्रशिक्षण में डिजिटल लेनदेन के प्रशिक्षण में डिजिटल ट्रांजेक्शन कैसे करना है, डिजिटल एप्प का उपयोग कैसे करें, उसे अपडेट कैसे करें,लागत एवं बचत कैसे होगी, उसकी सुरक्षा कैसे करें, ताकि साइबर ठगी से बच सकें, आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.डिजिटल एप्प के माध्यम से लोन लेने की प्रक्रिया की स्ट्रीट वेंडर्स को ट्रेनिंग दी जा रही है इस हेतु उन्हें क्यू कोड भी दिया जा रहा है.
राजधानी शहर के लगभग 8000 स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल लेनदेन का प्रशिक्षण देने की तैयारी
