- जो कहा , वो किया : रवि फरोदिया
रवि सेन/बागबाहरा : नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक (पिथौरा चौक ) जीर्ण शीर्ण अवस्था है । चौक के रेलिंग टूटे हुए है वही चेकर टाइल्स भी उखड़ गए जिंसके जीर्णोद्धार के रवि फरोदिया (अध्यक्ष भाजयुमो ग्रामीण मंडल बागबाहरा) ने नगर पालिका प्रशासन में आवेदन कर अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं जीर्णोद्धार के लिए प्राकलन कापी की मांग की है ताकि उनके द्वारा इस चौक का जीर्णोद्धार स्वयं के खर्च से किया जा सके । रवि फरोदिया ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है नगर पालिका प्रशासन द्वारा 26 अक्टूबर 2009 में पिथौरा चौक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण किया था जिसके कुछ साल बाद से इस चौक की तरफ पालिका प्रशासन द्वारा कोई सुध नही लिया गया वही रवि फरोदिया (अध्यक्ष ग्रामीण मंडल बागबाहरा) ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछले एक दशक से नगर पालिका परिषद बागबाहरा में कांग्रेस का कब्जा है वही वार्ड क्रमांक 9 में पार्षद भी कांग्रेस से है जिसकी वजह से भाजपा के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम से बनाये गए चौक की उपेक्षा लगातार की जा रही है । रवि फरोदिया ने नगर पालिका प्रशासन बागबाहरा के उपअभियंता शशि प्रताप ठाकुर को पंडित दिनदयाल उपाध्यक्ष चौक के जीर्णोद्धार के प्राकलन एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की है ताकि जल्द से जल्द इस चौक का जीर्णोद्धार स्वयं के खर्च से कर सके ।