प्रांतीय वॉच

खेल के जरिए सफल जीवन की एक नई राह बनाये: सिहदेव

Share this

जानिसार अख्तर/लखनपुर :  जज्बेदार खिलाड़ियों की कभी हार नहीं होती खेल के जरिए जीवन की एक नई राह बनाते हैं। खेल मैदान के सिकन्दर हैओ जो विषम परिस्थितियों में भी डगमगाते नहीं खुद अपनी राह बनाते हैं । उपरोक्त बातें फूटबॉल फाइनल मैच के बतौर मुख्य अतिथि जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने सुंदर वनांचल ग्राम कुन्नी के मा० शा० मिनीस्कूल स्टेडियम में 26 सितंबर दिन रविवार को आयोजित स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन फूटबॉल प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाड़ियों जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा -आगे उन्होंने विजेता टीम को बधाई एवं उपविजेता टीम को शुभकामनाएं प्रेषित किया।फूटबॉल प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया ।

कुन्नी एवं ग्राम करई के टीम फाइनल में पहुंचे। दोनों टीमों के मध्य खेले गए फाइनल मुकाबले में करई की टीम पेनाल्टी शूट में 2गोल से विजयी रही वहीं ग्राम कुन्नी की मेजबान टीम मात्र 1 गोल कर सकी। कांटे के टक्कर इस फाइनल मैच को देखने काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।मचासीन विशिष्ट अतिथि गंगाराम पैकरा चौपाल संस्था के डायरेक्टर ने अपने सम्बोधन में कहा- वनाधिकार के तहत जहां जिस ग्राम पंचायत में खेल मैदान नहीं है वहां शासन मैदान के लिए भूमि दे रही है। उसका लाभ उठाये ।

सत्येन्द्र राय ने कहा- इस तरह के खेलों का आयोजन बीच बीच में होते रहने चाहिए इससेखिलाड़ियों का उत्साह बना रहता है। मुन्ना पांडेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा– ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ियों में छिपे खेल प्रतिभाओं को खेल प्रदर्शन के जरिए सामने लाने की अच्छी कोशिश है । आयोजन होते रहने चाहिए।भाजपा के बिहारी तिर्की ने आयोजन समिति के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा इस तरह के खेलों का आयोजन होते रहने चाहिए।मचसीन अतिथियों के करकमलों से विजेता टीम को 21 हजार रुपए नकद एवं शिल्ड तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए नकद शिल्ड पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने निकट भविष्य में ब्लाक स्तरीय फूटबॉल प्रतियोगिता कराये जाने अपने मंशा जाहिर किया।

फाइनल मैच के दौरान रामसुजान द्विवेदी, युवा कांग्रेस सोसल मीडिया ब्लॉक संयोजक मकसूद हुसैन, सरपंच मंगल राठिया, जंप सदस्य कृष्णा राठिया, भैया लाल साहू, जुगुल राम सतीश अमरेश डनसैना,विगन सिह, डा, यूं, के, साहू आयोजन समिति के सदस्य ग्रामवासी काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।इस दौरान जंप उपाध्यक्ष सिंह देव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरिक्षण किये तथा व्यवस्था को को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार किए जाने समझाइश दी। डा अरूण टोप्पो डा, यू के, साहू तथा अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *