प्रांतीय वॉच

भाजयुमो शहर मंडल द्वारा सेवा और समर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान

Share this
  • प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश में जनभागीदारी की नयी इबारत लिखी जा रही है: रंजना साहू

नरेश राखेचा/धमतरी : भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक चलाये जा रहे सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत भाजयुमो शहर मंडल धमतरी द्वारा नगर की आराध्य देवी माँ विंध्यवासिनी मंदिर के पास स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ सफाई की गई। युवा मोर्चा के इस सेवा के कार्यक्रम में विधायक रंजना साहू ने भी झाड़ू लगाकर आमजनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का परिचय देते हुए कहा देश साफ-सफाई और स्वच्छता की एक निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है।साफ-सफाई केवल स्वच्छता कर्मियों और सरकारी विभागों का ही दायित्व नहीं है बल्कि यह अनेक भागीदारों का राष्ट्रीय आंदोलन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में जनभागीदारी की नयी इबारत लिखी जा रही है।

भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंग ढिल्लन ने कहा राष्ट्र उत्थान और जनता के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को सार्थक बनाने भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा और समर्पण का कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है जिसमें युवा भी अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं ऐसे सेवा के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ और समृद्ध भारत बनाने में युवा मोर्चा सदा -सदा अपना योगदान देगी।

उक्त अवसर पर भाजपा स्वच्छता अभियान जिला संयोजक शिवदत्त उपाध्याय, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बीथिका बिस्वास, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय साहू, भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, वरिष्ठ पार्षद धनीराम सोनकर, हेमंत बंजारे, हेमराज सोनी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा, मंडल महामंत्री अखिलेश सोनकर, वरिष्ठ नेता शिवनारायण छांटा, कुलेश सोनी, कैलाश सोनकर, सूरज शर्मा, दौलत वाधवानी, आशीष शर्मा, सुभाष चंद्राकर, शुभांक मिश्रा, हर्ष अग्रवाल, शिवम साहू सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *