प्रांतीय वॉच

नेशनल हाईवे 30 में फिर हादसा, अनियंत्रित कार पूल से नीचे गिरी,एक की मौत, दो गम्भीर

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर जिला मुख्यालाय से करीब 8 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे में माकड़ी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पूल से नीचे जा गिरी । हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है । घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है । घटना सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है। भिलाई से तीन युवक किसी काम से कांकेर आ रहे थे । तभी माकड़ी के ठीक पहले छोटे पूल पर गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी , ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल आसपास के गांव वाले दो लोगों को बाहर निकाले और जिला अस्पताल रेफर किया गया जिला अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज जारी है । कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुच गई थी । घायलो का इलाज जारी है । मृतक के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *