प्रांतीय वॉच

भूमि पूजन एवं नवाखाई मिलन समारोह में यादव समाज प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदू, पद्मश्री फुलबासन यादव हुए शामिल

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : सर्व यादव समाज द्वारा आज रविवार को मैनपुर में यादव समाज भवन निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पद्मश्री फुलबासन बाई यादव, सर्व यादव समाज के अध्यक्ष रमेश यदू, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, धनमोतीन यादव, एवं सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा लाखों रूपये की लागत से निर्माण किए जाने वाले यादव समाज भवन का विधिवत भूमिपूजन किया गया भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पद्मश्री फुलबासन यादव ने कहा हमारे यादव समाज के लोग एकदम सीधे सरल और मिलनसार है हमारे समाज को शासन से मिलने वाली योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए लाभ पहुंचाने हम सभी को आगे आना होगा उन्होंने अपने जीवन के बारे में बताते कहा की वे बचपन में होटल में बर्तन धोने का काम किया गरीबी इतनी कि तीन टाईम का भोजन नहीं मिल पाता दस वर्ष की उम्र में उनकी शादी करवा दी गई, श्रीमती फुलबासन यादव ने कहा आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है अगर ठान लें तो हर कार्य में सफलता पा सकती हैं आज हजारों महिलाओं को स्वरोजगार से जोड कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने की कार्य कर रही है। लगातार सर्व समाज के महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है दो करोड़ से भी ज्यादा का सम्मान और पुरस्कार उन्हें मिला है जिन्हें वे समाज के हित में खर्च कर रही है। उन्होंने कहा नशा के खिलाफ, शराबबंदी के खिलाफ महिलाओं को बेटियों को समाने आने की जरूरत है बेटियों और महिलाओं को आत्मसुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के अलग अलग जिलों में कराटे का ट्रेनिंग देने का काम प्रारंभ किया गया है ताकि बेटियां, लड़कियां और महिलाएं किसी भी स्थिति से खुद निपटने में सक्षम रहे। उन्होंने कहा मैनपुर देवभोग क्षेत्र में जल्द दबंग दीदी संघ का गठन एवं यादव युवा क्रातिंसेना का गठन किया जाऐगा। यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदू ने कहा पद्मश्री फुलबासन यादव आज दो लाख से भी ज्यादा महिलाओं को रोजगार देने की कार्य कर रही है आज समाज के गरीब एवं निचले तबके तथा वनांचल में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक विकास के कार्य को पहुचाने कि जरुरत है यादव समाज के साथ सर्व समाज आगामी चुनाव में अपनी ताकत का अहसास कराऐगी। जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा मैनपुर देवभोग और पूरे गरियाबंद जिले के विकास के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने की जरूरत है। आज महिलाओं को फुलबासन यादव से प्रेरणा लेने और उनसे जुड़कर समाज में अपना योगदान देने का आह्वान किया। सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने कहा जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम के विशेष प्रयास से आज यादव समाज भूमिपूजन किया गया है। निश्चित रूप से इस समाज भवन का लाभ यादव समाज सहित सर्व समाज को मिलेगा । इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष भोला जगत, संरक्षक गैंदु यादव, दयाराम यादव, चेतन यादव, सुखराम यादव, सुखदेव यादव, दीपक यादव, घनश्याम यादव, सुंदर यादव, पिला राम यादव, श्याम लाल यादव, अवध राम यादव, सरजू यादव, रेखा यादव राधा यादव पुनिया बाई यादव, दसरी यादव, अशोक यादव, सुरेश यादव, अंनकू यादव, कमल यादव, गणेश यादव, धनी यादव सहित यादव समाज, सर्व समाज व क्षेत्र के लोग बडी संख्या में उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *