प्रांतीय वॉच

सेवा भारती मातृछाया में बेड की संख्या होगी बीस, कलेक्टर ने संस्था में रह रहे बच्चों के देखभाल, भोजन व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण सहित अन्य दैनिक गतिविधियों के संबंध में की पूछताछ 

Share this

अंबिकापुर ।  नवापारा स्थित विशेषीकृत ग्रहण एजेंसी सेवा भारती मातृछाया में बेड की संख्या बढ़ाकर बीस किए जाने का निर्देश कलेक्टर ने दिया है। यहां उपलब्ध सुविधाओं, संसाधनों का जायजा लेने के बाद आवश्यकताओं को देखते हुए कलेक्टर संजीव झा ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को बेड की संख्या बढ़ाने जरूरी उपाय करने कहा है। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने नवापारा स्थित विशेषीकृत ग्रहण एजेंसी सेवा भारती मातृछाया का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने संस्था के संरक्षक से व्यवस्थओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। वर्तमान में बेड संख्या 10 होने पर उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को बेड क्षमता बढ़ाकर 20 करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संस्था में रह रहे बच्चों के देखभाल, भोजन व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण सहित अन्य दैनिक गतिविधियों के संबंध में पूछताछ की।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 23 सितंबर को चाइल्ड लाइन अंबिकापुर द्वारा पांच एवं चार वर्ष की दो बालिकाओं को बालक कल्याण समिति सरगुजा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बालिकाओं द्वारा समिति के समक्ष बताया गया कि उनके पिता की मृत्यु कुछ वर्ष पहले हो चुका है जिसके पश्चात दोनों बालिकाएं अपनी माता के साथ पालीटेक्निक कालेज के पास झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते थे एवं माता द्वारा भीख मांगकर अपना एवं बच्चों का जीवन यापन किया जा रहा था।

22 सितंबर 2021 को माता की मृत्यु होने के पश्चात् बालिकाएं बहुत अधिक रो रही थी जब इसकी जानकारी गांधीनगर थाने के पुलिस को प्राप्त हुई तो मौके पर पहुंचकर तत्काल बालिकाओं को चाइल्ड लाइन अंबिकापुर को सौंपा गया। बालक कल्याण समिति सरगुजा द्वारा दोनों बालिकाओं की सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए उनके बेहतर भ्ाविष्य के लिए उन्हें वर्तमान में विशेषीकृत्त ग्रहण एजेंसी सेवा भारी मातृछाया नवापारा अंबिकापुर में आश्रय दिया गया है। इस दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बसंत मिंज, सेवा भारती मातृछाया के संरक्षक आइवी तिवारी, समन्वयक सुमेश्वर सिंह भी मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *