देश दुनिया वॉच

मंदिर परिसर में सेकेंड हैंड जवानी गाने पर लड़की के डांस से मचा बवाल, VIDEO वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध

Share this

इंदौर: डांसिंग गर्ल का मामला अभी शांत हुआ ही था कि अब छतरपुर में आरती साहू नाम की एक युवती ने मंदिर परिसर में सेकेंड हैंड जवानी, सहित कई अलग-अलग गाने पर डांस करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. यह वीडियो छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है. हिंदूवादी संगठनों ने इसे अश्लील डांस करार दे दिया. तो वहीं इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी आपत्ति दर्ज कर रहे हैं. हिंदू संगठनों का कहना है कि इस अश्लील डांस की हम शिकायत करेंगे.

डांस पर बजरंग दल समेत कई हिंदूवादी संगठनों ने जताया विरोध

वहीं मंदिर के महंत ने कहा है कि लड़की के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसी हरकतें कर मंदिर, मठ और आश्रमों को बदनाम न करें. डांस करने वाली युवती छतरपुर की रहने वाली है और उसका नाम आरती साहू है. आरती अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो डालती रहती हैं.

लड़की के यूट्यूब पर 25 लाख फॉलोअर्स

यूट्यूब पर उनके 25 लाख फॉलोअर्स हैं, लेकिन उनके इस डांस पर बजरंग दल समेत कई संगठन विरोध कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि चंद रुपयों और फेमस होने के लिए यह हरकत की गई है. वहीं, आरती का कहना कि उनके डांस में फूहड़ता नहीं है. वे पूरी सभ्यता से फुल ड्रेस में थी और जो कुछ किया उसमें कुछ भी अश्लील नहीं है.

मॉडल ट्रैफिक सिग्रनल पर डांस वीडियो हुआ था वायरल

इससे पहले ट्रैफिक सिग्रनल पर डांस करते हुए श्रेया का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. साथ ही कहा था कि मुझे भाव पर नहीं तरीके पर एतराज है. कार्रवाई इसलिए हो कि आगे इस तरह की चीजों को बढ़वा नहीं मिले.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *