प्रांतीय वॉच

चिरमिरी को जिला मुख्यालय बनाने की मांग लेकर राजधानी तक पदयात्रा, 300 किलोमीटर पदयात्रा कर 50 सत्याग्रही मुख्यमंत्री को सौंपेगे ज्ञापन

Share this

चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा) । चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति द्वारा बीते 40 दिनों से चिरमिरी को जिला मुख्यालय बनाने क्रमिक भूख हड़ताल जारी है | अतत: बीते दिनों संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से पदयात्रा कर मिलने का फैसला किया | संघर्ष समिति एवं आम नागरिकों से इस विषय पर सहमती बनने के बाद आज 12 बजे चिरमिरी शहर के आम नागरिक, व्यापारी,विभिन्न सामजिक संगठन के अभूतपूर्व जनसमर्थन से पदयात्रा धरना स्थल से प्रारम्भ होकर 300 किलोमीटर दूर रायपुर के लिए निकली । उक्त पदयात्रा का उत्साह आम जनता में देखने लायक रहा, इस दौरान चिरमिरी शहर जय चिरमिरी, जय- जय चिरमिरी के नारों से गुजं उठा, पदयात्रा का जगह-जगह लोगों द्वारा स्वागत किया गया | आपको बता दे सत्याग्रहियों द्वारा पद-यात्रा प्रत्येक दिवस लगभग 30-40 किलोमीटर प्रति
दिवस तय किया जायेगा, तत्पश्चात विश्राम तथा अगले दिवस यात्रा पुनः प्रारंभ होगी । उक्त सत्याग्रह पद-यात्रा हल्दीबाड़ी चिरमिरी से प्रारंभ होकर – खडगवां- छापर- शिवपुर- देवादांड- सकडा- सेमरदरी- कोटमी- भांडी- बसंतपुर- करियाम- केंदा- रतनपुर- बिलासपुर- गोदरी- खरकेना- चुनचुनिया- पथरिया- टेमरी- घसेना- तापोंगा-दामाखेड़ा- सिमगा- गुजारा- धरसीवां- रायपुर मुख्यमंत्री निवास रायपुर में समाप्त होगी ।

संघर्ष समिति ने बताया की, पिछले 40 दिवस से निरंतर भूखे रहकर अनशन किया l जा रहा है । उक्त अवधि में हमारे समिति के द्वारा मुख्यमंत्री सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से पत्राचार भी चिरमिरी को जिला मुख्यालय बनाए जाने हेतु किया गया है परन्तु अब तक कोई संतोष जनकउत्तर शासन प्रशासन से नहीं मिला है ।

चिरमिरी को नवीन जिला का मुख्यालय बनाए जाने हेतु हमारा अनशन संवैधानिक एवं शांति पूर्ण तरीके से चल रहा है, तथा मांग पूरी होने तक अनवरत चलता रहेगा हमारे समिति के द्वारा विभिन्न चरणों में भी संवैधानिक तरीके से शांतिपूर्ण आन्दोलन चल रहा है जिसके अंतर्गत चिरमिरी के जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा पदयात्रा कार्यक्रम चिरमिरी क्षेत्र के लगभग 50 गणमान्य नागरिको (सत्याग्रही) के द्वारा गांधीवादी तरीके से अपनी बातों को सरकार तक पहुचाने हेतु निर्धारित है, यह सत्याग्रह पद यात्रा चिरमिरी हल्दीबाड़ी से मुख्यमंत्री निवास रायपुर तक शारीरिक दूरी बनाकर पैदल चलते हुए चिरमिरी को नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का जिला मुख्यालय बनाने हेतु समिति द्वारा ज्ञापन दिया जायेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *