रायपुर। रायगढ़ जिले के लैलूंगा के व्यापारी मदन गर्ग और उनकी पत्नी अंजू देवी की मौत मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुँच गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार करना शुरू कर दिया है, संकेत है बहुत जल्द रायगढ़ पुलिस प्रेस कॉंफ़्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा कर देगी। इस दोहरे हत्याकांड को लेकर जो आरोपी हैं वे स्थानीय हैं, सह आरोपियों और सहयोगियों को पकड़ने के लिए दबिश लगातार जारी है। घटना को लेकर व्यापारी समुदाय में आक्रोश था। वहीं सियासत भी हमलावर हो गई थी। घटना के पूरे ब्यौरे को लेकर शाम तक स्थिति और स्पष्ट होगी, बहरहाल रायगढ़ पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के इस मामले में आरोपियों तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता और व्यापारी मदन मित्तल और उनकी पत्नी की हत्या का मामला पूरे प्रदेश में चर्चित है और लोगों में आरोपियों और घटना की पूरी हकीकत जानने में खासी दिलचस्पी है।
लैलूंगा हत्याकांड : आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू, तमाम कवायदों के बाद कामयाब हुई पुलिस, इस मामले को लेकर पुलिस बड़ा खुलासा करने वाली है, पढ़िए पूरी खबर…
