पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल। 21 वीं राज्य स्तरीय साले क्रीड़ा प्रतियोगिता जांजगीर चांपा में आयोजित हुआ जिसमें रायपुर जोन से सम्मिलित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कटगी के 8 खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबको अचंभित कर दिया ये खिलाड़ी है सूरज ,गौरव, प्रशांत गौरव ,रंजना, यशोदा ,अमृता ,राजेश्वरी 19 वर्ष बालक डॉजबाल में कटगी के खिलाड़ियों के बदौलत तीसरा स्थान प्राप्त हुआ और बालिका वर्ग में यह चारों के कारण प्रथम स्थान रायपुर जोन को मिला खिलाड़ियों ने अपने इस उपलब्धियों के लिए अपने बयान शिक्षक आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन को बताया बताया वही इस टीम के कोच आलोक मिश्रा मैनेजर कुंदन देवांगन थे इस उपलब्धि के लिए डीईओ बलोदा बाजार विकास खंड शिक्षा अधिकारी कसडोल शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य गण प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटगी एवं समस्त स्टाफ व ग्रामवासी इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खुशी जाहिर किए l
कसडोल : 21 वीं राज्य स्तरीय साले क्रीड़ा प्रतियोगिता कटगी स्कूल बच्चों ने दिखाया जौहर
