रायपुर वॉच

पांच स्पेशल ट्रेनें दौड़ेगी पटरी पर, यात्रियों को मिलेगा फायदा, चलने की तारीख और रवानगी का जानें समय…

Share this

रायपुर : यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन पांच स्पेशल ट्रेनें फिर से पटरी पर ला रहा है। रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर के मध्य मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन रेलवे शुरू करने जा रहा है। गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल 28 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रतिदिन चलेगी। गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू स्पेशल प्रतिदिन बिलासपुर छह बजे रवाना होगी और 14 बजे कटनी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल प्रतिदिन कटनी से 14.20 बजे रवाना होगी और 22.15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इन गाड़ियों का ठहराव बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों में दिया गया है। इस गाड़ी में यात्रा के दौरान राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।

गोंदिया-बल्हारशाह जंक्शन-गोंदिया के मध्य मेमू स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से

इतवारी-रामटेक-नागपुर के मध्य मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08802/08801 गोंदिया-बल्हारशाह जंक्शन-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रतिदिन चलेगी। गाड़ी संख्या 08802 गोंदिया-बल्हारशाह जंक्शन मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन गोंदिया 7.40 बजे रवाना होगी और बल्हारशाह जंक्शन 13.45 बजे पहुंचेगी। 08801 बल्हारशाह जंक्शन-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन बल्हारशाह जंक्शन 14.15 बजे रवाना होगी और गोंदिया 20.10 बजे पहुंचेगी।

गोंदिया-कटंगी-गोंदिया के मध्य डेमू स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से दौड़ेगी

गोंदिया-कटंगी-गोंदिया के मध्य डेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन रेलवे प्रशासन शुरू करने जा रहा है।गाड़ी संख्या 07803/ 07807 गोंदिया-कटंगी डेमू पैसेंजर स्पेशल 29 सितंबर से और 07804 / 07808 कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल 29 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रतिदिन चलेगी। गाड़ी संख्या 07803 गोंदिया-कटंगी डेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन गोंदिया नौ बजे रवाना होगी और कटंगी 11.35 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह 07807 गोंदिया-कटंगी डेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन गोंदिया 18.40 बजे रवाना होगी और कटंगी 20.50 बजे पहुंचेगी।इसी तरह गाड़ी संख्या 07804 कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन कटंगी से 11.45 बजे रवाना होगी तथा 14.05 बजे गोंदिया पहुंचेगी और 07808 कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन कटंगी से 21.10 बजे रवाना होगी तथा 23.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

इतवारी-रामटेक-नागपुर के मध्य मेमू स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से

इतवारी-रामटेक-नागपुर के मध्य मेमू स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन शुरू हो रहा है। गाड़ी संख्या 08754/ 08755 इतवारी-रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर से और 08756/08751 नागपुर-रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल 29 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रतिदिन चलेगी। गाड़ी संख्या 08756 नागपुर-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन नागपुर 5.25 बजे रवाना होगी और रामटेक 6.55 बजे पहुंचेगी।

08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन इतवारी 19.10 बजे रवाना होगी और रामटेक 20.25 बजे पहुंचेगी।इसी तरह गाड़ी संख्या 08751 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन रामटेक से 7.35 बजे रवाना होगी और 8.45 बजे इतवारी पहुंचेगी। 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन रामटेक से 21.30 बजे रवाना होगी और 08.45 बजे नागपुर पहुंचेगी।

तुमसर रोड–तिरोडी-तुमसर रोड के मध्य डेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 सितंबर से

तुमसर रोड-तिरोडी-तुमसर रोड के मध्य डेमू स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 07811/07812 तुमसर रोड–तिरोडी-तुमसर रोड डेमू पैसेंजर स्पेशल 29 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रतिदिन चलेगी। गाड़ी संख्या 07811 तुमसर रोड-तिरोडी डेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन तुमसर रोड 4.15 बजे रवाना होगी और तिरोडी 05.35 बजे पहुंचेगी। 07812 तिरोडी-तुमसर रोड डेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन तिरोडी 05.55 बजे रवाना होगी औप तुमसर रोड 7.15 बजे पहुंचेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *