प्रांतीय वॉच

सम्-बल से शिक्षा के उद्देश्य से बलरामपुर के 10 स्कूलों में जेईई व नीट की परीक्षा हेतु विशेष कक्षाओं का संचालन

Share this
  • स्वस्फूर्त बच्चों को पढ़ा रहे हैं शिक्षक, कलेक्टर ने की शिक्षकों के पहल की सराहना

आफ़ताब आलम/बलरामपुर : विकासखण्ड बलरामपुर के 10 शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों द्वारा नीट व जेईई परीक्षा की तैयारी हेतु विशेष कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। विशेष कक्षाओं का उद्देश्य छात्र रुचि के अनुरूप आगे की पढ़ाई उच्च संस्थानों से कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सके। शिक्षकों द्वारा स्वयंसेवक के रूप में जेईई व नीट की अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए किया जा रहा है। वर्तमान में विकासखण्ड बलरामपुर के दस स्कूलों में उक्त कक्षाएं निःशुल्क संचालित हैं तथा शिक्षक अतिरिक्त विशेष कक्षाओं में ही इन बच्चों को पढ़ाते है। सम-बल के प्रयास से जिले के समावेशी व सर्वांगीण विकास के लिए सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो रही है। प्रशासन की पहल से हर एक जिलावासी अपनी हिस्से की जिम्मेदारी निभा रहा है। इन कक्षाओं के संचालन से बच्चों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर नया दृष्टिकोण तैयार होगा। शिक्षकों द्वारा विज्ञान व गणित के विषयों की तैयारी करवाई जा रही है तथा समय-समय पर बच्चों के पढ़ाई के आंकलन के लिए परीक्षाएं भी आयोजित की जाती है। कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने भी स्वयंसेवी शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा सम-बल से प्रेरित होकर शिक्षक अपने पेशे से न्याय कर रहे हैं। पाठ्यक्रम के पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए यह कार्य निश्चित ही छात्रों का भविष्य संवारेगा। साथ ही जिले के विकास के लिए उन सभी प्रयासों को गति दी जायेगी, जिससे बलरामपुर को नई पहचान मिलेगी।

सम-बल कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय उन्मुखीकरण एवं क्षमता संवर्धन कार्यशाला का समापन
यूनिसेफ व जिला प्रशासन की संयुक्त पहल से शिक्षा, पोषण, आजीविका, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे हैं बेहतर कार्य
बलरामपुर : मूलभूत सुविधाओं को सुदूर ग्रामीण अंचल तक पहुंचाना आप जैसी संवेदनशील व समर्पित महिलाओं का ही दायित्व है। उक्त बातें कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल ने यूनिसेफ व जिला प्रशासन के पहल सम-बल के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय उन्मुखीकरण एवं क्षमता संवर्धन कार्यशाला मे के शुभारंभ के अवसर पर प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि बलरामपुर को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका और स्वच्छता के क्षेत्र में विकास कराने के लिए आयोजित यह प्रशिक्षण प्रभावी सिद्ध होगा। आप पीआरआई और एसएचजी को प्रशिक्षित करके सभी समस्याओं का हल निकालें। कार्यक्रम को संबोधित करती हुई, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने कहा कि आप निचले स्तर तक प्रशिक्षण की बात को पहुंचाती हैं तो यह अच्छी पहल होगी।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन भी यूनिसेफ के विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। यूनिसेफ के हेल्थ कंसल्टेंट डॉ हितेश दोधी ने गर्भवती महिलाओं के देखभाल, पोषण, टीकाकरण, एनीमिया, कोरोना वैक्सीन लगाने हेतु प्रशिक्षण दिया। यूनिसेफ सी 4 टीम कंसल्टेंट राहिल सूबेदार ने संचार और संवाद पर प्रतिभागियों को शिक्षित किया। अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज के मनीष कश्यप ने जहां सामुदायिक संचालन पर प्रतिभागियों को संचालन के चरणों के बारे में बताया वही प्रशिक्षक हर्ष दूबे ने संचार के साधनों और माध्यमों पर जानकारी दी। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट मोबिलाइज मैनेजर सुश्री लेखिका के साथ बड़ी संख्या में प्रतिभागी मोबिलाइजर रिसोर्स पर्सन पहुंचे थे।

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर गुगल मीट के माध्यम से हुई परिचर्चा
राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धांतों व आदर्शो पर केन्द्रित विचारों को किया साझा
बलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 24 सितम्बर 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का आयोजन प्राचार्य एन. के. देवांगन की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेष कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवतरण पर प्रकाष डालते हुए समय-समय पर महापुरूषों के कथनों की सार्थकता को उजागर किया। मलाला युसुफजई के समाज मंे योगदान को बताते हुए स्वयं सेवकों को उसकी तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जीवन की प्रयोगषाला है, जिसे उन्होंने अपने उद्बोधन द्वारा पूर्णतः सार्थक किया। अतिथि वक्ता के रूप में महली भगत शासकीय़ महाविद्यालय कुसमी के हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री डी. पी. साहू का व्याख्यान आयोजित किया गया। श्री डी. पी. साहू ने राष्ट्रीय सेवा योजना के मूलभूत सिद्धांतों, आदर्षों तथा 24 सितम्बर के महत्व को उजागर करते हुए छात्रों को उद्बोधन दिया। समय-समय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्ष वाक्यों का परिस्थिति अनुसार परिवर्तन के महत्व को उजागर किया। उन्होंने स्वयं सेवकों से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए उनकी आवष्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर जोर देते हुए कहा कि वे निःस्वार्थ भाव से स्वप्रेरित होकर इन क्षेत्रों में कार्य करते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास करते रहें। इसी तारतम्य में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन ने भारत शासन, छत्तीसगढ़ शासन तथा विष्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों मंे स्वयं सेवकों को भाग लेने हेतु प्रेरित किया एवं प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले स्वयं सेवकों को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में स्वयं सेवकों द्वारा लक्ष्यगीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर एवं शासकीय महाविद्यालय कुसमी के स्वयं सेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री नन्द किशोर सिंह ने किया। कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर एवं कुसमी महाविद्यालय के महेन्द्र रजक, आषिष, स्वच्छ, अर्पणा, हेमंत सिंह, पार्वती सिंह जगरनाथ रवि, आरती, टिकेष, शत्रुधन, धीरज सिंह, रीतु, अनुभा सहित बहुत से स्वयं सेवको ने भाग लिया।

फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण सत्यापन कार्य 31 अक्टूबर तक
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 01 जनवरी 2022 का कार्यक्रम संचालित है। जिसमें बीएलओ के द्वारा घर-घर सत्यापन कार्य 31 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाना है। बीएलओ के द्वारा घर-घर सर्वे कार्य केवल विलोपन के प्रकरण हेतु ही किया जायेगा। इस दौरान कोविड अनुरूप आवश्यक सावधानी बरती जायेगी। ऐसे मतदान केन्द्र जिनकी मतदाता संख्या 1500 से ज्यादा है अथवा मतदाताओं को मतदान हेतु 2 किमी. से ज्यादा की दूरी तय करनी पड़ती है इसके अतिरिक्त पूर्व में निर्धारित भवन छोटे अथवा जर्जर होने के कारण भवन परिवर्तन अथवा स्थल परिवर्तन की आवश्यकता है, इस हेतु युक्तियुक्तकरण का प्रस्ताव राजनैतिक दल की सहमति के साथ 29 सितम्बर 2021 के पूर्व भेजना सुनिश्चित करें। निर्वाचन से संबंधित समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को वोटर हेल्प लाईन मोबाईल एप्पलीकेशन को इंस्टॉल किया जाना है, साथ ही साथ सामान्य नागरिको में भी इनका प्रचार-प्रसार भी किया जाना है। इस संदर्भ में आपके अनुभाग अंतर्गत समस्त कर्मचारी-अधिकारियों को भी वोटर हेल्पलाईन एप्पलीकेशन इंस्टॉल करने हेतु प्रेरित करना सुनिश्चित करें। साथ ही विभागीय कर्मचारिी के माध्यम से जन सामान्य में भी प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 1 नवम्बर 2021 को किया जाना है तथा दावा आपत्ति दर्ज करने की तिथि 01 से 31 नवम्बर 2021 तक मतदान केन्द्र स्तर पर निर्धारित किया गया है, इस संदर्भ में ग्राम पंचायत में आवश्यक प्रचार-प्रसार विभागीय समन्वय से किया जावे। प्राप्त दावे आपत्ति का निराकरण 20 दिसम्बर 2021 तक किया जायेगा तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को किया जायेगा। आयोग ने इस कार्यक्रम के लक्षित उद्देश्य की प्राप्ति हेतु स्वीप कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश दिये हैं। जिसमें 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं का पंजीयन, दिव्यांग मतदाताओं का पंजीयन किया जाना है। इसके प्रचार-प्रसर हेतु महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम जैसे निबंध लेखन, वाद-विवाद इत्यादि आयोजित किये जायें तथा युवाओं हेतु सेल्फी विथ मतदान केन्द्र, सेल्फी विथ बीएलओ इत्यादि नवाचार किया जाये। ग्रामीण क्षेत्र में कॉमन सर्विस सेन्टर का सहयोग लिया जाये।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *