क्राइम वॉच

अवैध शराब को लेकर नवपदस्थ चौकी प्रभारी की बड़ी कार्यवाही, एक आरोपी से 98 पाव गोवा, दूसरे आरोपी से 35 पाव देशी प्लेन के साथ पकड़ा, पुलिस कार्यवाही से मचा हडकंप

Share this

कमलेश रजक/मुंडा : धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले के खिलाफ धरपकड़ अभियान तेज कर दिया है। नवपदस्थ चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने लवन चौकी में पदभार लेते ही अवैध शराब को लेकर कार्यवाही शुरू कर दिए है। पुलिस ने एक आरोपी से 98 पाव गोवा स्पेशल विहस्की अंग्रेजी शराब और दूसरा आरोपी से 35 पाव देशी मदिरा एवं 05 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ दोनो आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। लवन चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया कि बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला के निर्देश, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी सुभाष दास के पर्यवेक्षण में अवैध शराब को लेकर चौकी क्षेत्र अन्तर्गत गांवों में लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध रूप से भारी मात्रा में रखने मुखबीर की सूचना के आधार पर वार्ड क्र. 14 लवन का रहने वाला आरोपी परदेशी राम साहू पिता बालक राम साहू उम्र 50 वर्ष के कब्जे से 98 पाव गोवा स्पेशल विहस्की अंग्रेजी शराब को अपने घर के सामने चखना दुकान में अवैध रूप से बेचने के लिए रखा हुआ था। जिसे पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर पकड़े। वही, दूसरा आरोपी रामेश्वर वर्मा पिता मनराखन वर्मा ग्राम बगबुड़ा उम्र 62 वर्ष के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन एवं 05 लीटर अवैध रूप से महुआ शराब को किराना दुकान में रखकर बेचने के लिए रखा हुआ था। जिसे भी मुखबीर की सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही करके पकड़ा है। लवन पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय पेश करने के उपरांत जेल दाखिल कर दिया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम, एएसआई कमल किशोर देवांगन, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र देवांगन, आरक्षक शैलेन्द्र बंजारे, अनुराग कोसरिया, रूपेश बघेल, कमल कुर्रे का योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *