आफ़ताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परेवा में एक गांव ऐसा भी है जो आज भी लोग ढोड़ी का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है l ग्राम पंचायत परेवा के दुआरी पारा के ग्रामीण लंबे समय से दूषित पानी हैंड पम्प नही होने से पीते आ रहे है यहां स्वच्छ पेयजल कि गंभीर समस्या है उस गाँव मे केवल एक ही हैंडपंम है जिसका जलस्तर काफी कम है बरसात के दिनों में ही 6 से 7 बाल्टी पानी उस हैंड पम्प से निकल पाता है बाकी मौसम में उस हैंडपंप से एक बूंद भी पानी नहीं निकल पाती है। मगर इस ओर स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नही है | जिने की मजबूरी में गंदा पानी पी कर ग्रामीण, बिमारी एवं संक्रमण को निमंत्रण दे रहे है|
ऐसे में ग्रामीणों को मजबूरन दूषित पानी पीना पड़ता है और सबसे बड़ी बात यह है कि दूषित पानी लेने जाने के लिए भी इन्हें खेत के मेड़ के सहारे लंबा रास्ता तय करके ढोड़ी तक पहुंचना पड़ता है इस समस्या से गाँव के लगभग सैकड़ो ग्रामीण जूझ रहे हैं स्थानीय प्रशासन को नही है सुध लेने की फुर्सत l अब देखना होगा कि क्या खबर प्रकाशित किए जाने के बाद भी शासन प्रशासन इन ग्रामीणों की समस्या दूर कर पाते है या नहीं।