खरसिया। नगर की प्रतिष्ठित फर्म श्री साधु राम नत्थू राम परिवार के नत्थू राम अग्रवाल का 75 वर्ष में 24 सितंबर की रात्रि 10 बजे आकस्मिक निधन ह्रदय गति रुकने से हो गया। नत्थराम जी काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, उनकी अंतिम यात्रा 25 सितंबर को पोस्ट ऑफिस रोड़ स्थित निवास स्थान से निकल कर स्थानीय मुक्ति धाम में दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया , स्वर्गीय नाथूराम जी सामाजिक व्यक्ति होने के साथ अग्रसेन जन कल्याण ट्रस्ट के ट्रस्टी मेंबर एवं मदन मोहन गोशाला समिति के सदस्य थे । नगर के सामाजिक कार्यों में इनका विशेष सहयोग रहता था, अपने पीछे पत्नी सहित 3 पुत्र अनिल सुनील सुशील (डिंपल मारवाड़ी युवा मंच) एवं एक पुत्री,नाती,पोते,पोती, बंधु-बान्धुओ के साथ सबको रोता बिलखता छोड़ गए।
नहीं रहे नत्थुराम, ह्रदय गति रुकने से आकस्मिक निधन

