आफ़ताब आलम/बलरामपुर : जिला मुख्यालय बलरामपुर के हाट बाजार भूमि पर अवैध रूप से भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर फर्जी पट्टा बना लिया गया है | शासन द्वारा हाट बाजार निर्माण पूर्व में कराया जा रहा था जिस पर भूमाफियाओं द्वारा रोक लगा निर्माण कार्य को बाधित किया कर दिया गया है | मामले की जानकारी क्षेत्रीय विधायक वृहस्पत सिंह को लगते जिला मुख्यालय के हाट बाजार पहुच राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुला जायजा लिया गया विभाग द्वारा हाट बाजार के भूमि का फर्जी पट्टा रिकार्ड देखने के बाद बताया गया है वही जिला मुख्यालय के बेस कीमती भूमि पर भूमाफियाओं का कब्जा देख विधायक वृहस्पत सिंह भौचक रह गए साथ ही विधायक वृहस्पत सिंह ने अधिकारियों को भूमाफ़ियाओ पर कार्यवाही करने की बात कही गई है l
हाट बाजार के भूमि पर अवैध कब्जा की जांच करने पहुचे विधायक वृहस्पत सिंह
