प्रांतीय वॉच

जिला प्रशासन की पहल: खनिज प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को दिया जा रहा है कौशल उन्नयन प्रशिक्षण

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : कलेक्टर चन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के खनिज प्रभावित क्षेत्र भैंसाकन्हार (क), कच्चे, दुर्गूकोंदल, चारगांव, भैंसासुर, पोरोण्डी, मेड़ो, कन्हारगांव, बुलावण्ड, पोडगांव, पलाचूर, भीरावाही, भैंसमुण्डी, मासबरस, भण्डारडिगी, अंतागढ़, पुड़ोमिचगांव, पर्रेकोड़ो इत्यादि गांवों के बेरोजगार युवाओं को ब्लॉंक मुख्यालय अंतागढ़ में कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसके लिए लाईवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है। वर्तमान में सिक्युरिटी गार्ड, लोडर ऑपरेटर का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जा रहा है। सिक्युरिटी गार्ड में 35 बालक एवं 35 बालिकाएं तथा लोडर ऑपरेटर में 30 बालकों के द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा हैं। जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी युवाओं के लिए निःशुल्क भोजन, गणवेश, स्टेशनरी एवं घर से प्रशिक्षण केन्द्र तक आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था जिला खनिज न्यास निधि से की गई है।

सिक्युरिटी गार्ड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ग्राम पलाचूर के रजेसिंह गावड़े ने बताया कि वह कक्षा 12वीं उत्तीर्ण है। जिला प्रशासन द्वारा सिक्युरिटी गार्ड का निःशुल्क प्रशिक्षण दिये जाने की जानकारी मिलने पर उन्होंने ने भी आवेदन किया तथा चयन होने के बाद उनके द्वारा प्रतिदिन प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा भोजन एवं आने-जाने की व्यवस्था की गई है साथ ही अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है जो बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के साथ-साथ अनुशासन भी सीखने को मिल रहा है, जिससे व्यक्तित्व के विकास में मदद मिल रही है। इसी प्रकार के विचार व्यक्त करते हुए बी.ए. द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण ग्राम भैंसाकन्हार (क) के दीपक कुमार वट्टी ने कहा कि प्रशिक्षक द्वारा सिक्युरिटी गार्ड का अच्छे ढंग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे व्यक्तित्व विकास में मदद मिली है। ग्राम पोडगांव के कुमारी तेजस्वी नाग ने बताया कि वह बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण है, सिक्युरिटी गार्ड का प्रशिक्षण से उनके व्यक्तित्व में निखार आया है, पहले वे सबके सामने बोलने से हिचकिचाती थी, लेकिन अब बिना संकोच के अपनी बात रख सकती है। ग्राम भैंसासुर के कंचन साहू ने कहा कि सिक्युरिटी गार्ड के प्रशिक्षण से उन्हें रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

जिला चिकित्सालय कांकेर में 29 सितम्बर को निःशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर

जिला चिकित्सालय कांकेर में 29 सितम्बर को दोपहर 01 से 03 बजे तक निःशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंडारकर ऑनकोलॉजिस्ट दिल्ली एवं डॉ सी.एम. त्रिपाठी कीमोथैरेपी नोडल अधिकारी उज्जैन मध्यप्रदेश द्वारा कीमोथैरेपी सुविधाओं हेतु मरीजों का चिन्हांकन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी कांकेर को निर्देशित करते हुए कहा है कि 25 से 28 सितम्बर तक ओ.पी.डी., आउटरीच में मिलने वाले कैंसर मरीजों का स्क्रीनिंग कर संभावित मरीजों की सूची तैयार कर जिला चिकित्सालय कांकेर में प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक पंजीयन एवं परार्मश के लिए मरीजों को प्रोत्साहित किया जाये।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *