प्रांतीय वॉच

भगवान भरोसे चल रहे सरकारी स्कूल समय पर नहीं खुलता, शिक्षक आए दिन स्कूल से रहते हैं नदारत, खतरे में बच्चों का भविष्य

Share this

जानिसार अख्तर/लखनपुर: प्रदेश सरकार सर्व शिक्षा अभियान को बढ़ावा देने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रहे लेकिन शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने को तैयार नहीं है हर वर्ष लाखों रुपए का वेतन पाने के बावजूद शिक्षक विद्यार्थी के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लखनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्रामों में सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल है। ताजा मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम विनिया का है जहां शिक्षकों का समय से स्कूल नहीं पहुंचने की समस्या लंबे समय से चली आ रही है ।समय पर स्कूल नहीं खुलने पर बच्चे गेट के बाहर व स्कूल परिसर में स्कूल खुलने का इंतजार करते रहते हैं। 25 सितंबर दिन शनिवार को सुबह 11:00 स्थानी ग्रामीणों ने देखा कि शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक पाठशाला के गेट में ताला लटका हुआ है और बच्चे परिसर में खेल रहे हैं जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्रामीणों जनपद सदस्य बिहारी लाल तिर्की को दी सूचना पाकर जनपद सदस्य ग्राम बिनिया प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक पाठशाला का निरीक्षण करने पहुंचे तो देखा कि स्कूल के गेट पर ताला लटका हुआ है प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला के हेड मास्टर सहित शिक्षक नदारत है ।तो वही स्कूली बच्चे स्कूल परिसर में खेलते तो कुछ बच्चे किचन सेड के सामने खुद से ही पढ़ाई करते नजर आए। जिसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह से की गई। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि विभागिय लापरवाही के कारण शिक्षक प्राथमिक पाठशाला के मास्टर सुशील लकड़ा दिनेश कुमार भगत, पूर्व माध्यमिक पाठशाला के गोकुल प्रसाद गुप्ता भुनेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा मनमर्जी मुताबिक 12:00 बजे 1:00 बजे आकर स्कूल खुलते हैं। कभी-कभी तो पूरा दिन भी स्कूल नहीं खुलता। साथ ही शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। जिसकी कई बार शिकायत विभाग के अधिकारियों सहित सरपंच सचिवों से की गई है। परंतु आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही शिक्षकों पर नहीं की गई है कहीं ना कहीं शिक्षकों के द्वारा बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह शिव चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि जानकारी प्राप्त होने पर सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *