- मार्क्स लगाकर ही करे यात्रा
कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : बिलासपुर जोन के जीएम अलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने भाटापारा से रायपुर के बीच हावड़ा–पुणे आजाद हिन्द सुपर फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन में निरीक्षण कर यात्रियों से सीधा चर्चा किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने सामान्य, स्लीपर और वातानुकूलित कोचों मे यात्रियों से संवाद कर यात्री सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ट्रेन के स्लीपर कोचों और एसी कोचों में साफ-सफाई, स्वच्छता का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों से चर्चा कर साफ-सफाई एवं स्वच्छता और यात्री सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।महाप्रबंधक ने रेल यात्रियों से बातचीत में स्वच्छता के बारे में कहा कि आप सभी के सहयोग से स्टेशनों व ट्रेनों में साफ़-सफाई एवं स्वच्छता संभव है। साफ़-सफाई व स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है, इसके लिए हम सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा, निरंतर प्रयास करना होगा। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि कोरोना के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए मास्क लगा कर ही यात्रा की सलाह दी l