रायपुर वॉच

28 से चलेगी बिलासपुर- कटनी मेमू, 18 माह बाद छोटे स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगी राहत

Share this

बिलासपुर : कटनी रेल खंड के यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने 28 सितंबर से 08747/08748 बिलासपुर – कटनी मेमू को स्पेशल बनाकर चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के परिचालन छोटे स्टेशनों के यात्रियों को राहत मिलेगी। अभी तक जितनी ट्रेनें चल रही थी। उनका ठहराव ही इन स्टेशनों में नहीं था। जबकि इनमें से कुछ ट्रेनें पहले रूकतीं थी। परिचालन तारीख के साथ- साथ रेलवे ने इस ट्रेन का समय भी जारी कर दिया है। जिससे की यात्रियों को परेशानी न हो।

यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा प्रतिदिन मिलेगी। इसके अलावा रेल मंडल के सभी स्टेशनों में इसका ठहराव रहेगा। यह ट्रेन भी कोरोना संक्रमण के बाद बंद थी। जबकि यात्री इस ट्रेन की सुविधा मिलने का एक- एक दिन इंतजार कर रहे थे।

दरअसल इस सेक्शन के छोटे- छोटे स्टेशनों से यात्री बिलासपुर व अन्य जगहों में काम करने आते थे। पर ट्रेन बंद होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ट्रेनों के स्टापेज को लेकर करगीरोड कोटा में आंदोलन तक हो चुका है। टेंगनमाड़ा व बेलगहना के यात्रियों ने डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन भी सौंपा। इसी का असर है कि अब रेलवे यह ट्रेन को चलाने जा रही है।

परिचालन समय एक नजर में

बिलासपुर- कटनी मेमू बिलासपुर से 06:00 बजे छूटेगी और 06:13 बजे उसलापुर, 06:21 बजे घुटकू, 06:29 बजे कलमीटार,06:36 बजे करगीरोड, 06:47 बजे सलकारोड, 06:54 बजे बेलगहना, 07:05 बजे टेंगनमाड़ा, 07:14 बजे खोंगसरा, 07:30 बजे भनवारटंक, 07:45 बजे खोडरी, 07:54 बजे सारबहरा, 08:08 बजे पेंड्रारोड और हरी, वेंकटनगर, निगौरा, जैतहरी, छुल्हा, अनूपपुर, बुढ़ार, छादा, सिंगपुर, शहडोल,बधवाबारा, घुंघुटी, मदरिया, बीरसिंगपुर, नौरेजाबाद, करकेला, उमरिया, लोरहा, चंदिया रोड, विलायतकला, रुपौंद, झलवारा रेलवे स्टेशन में रूकते हुए 14:00 बजे कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में कटनी से 14:20 बजे रवाना होकर 22:15 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *