देश दुनिया वॉच

देश में कोरोना संक्रमण के 29,616 नए मामले, पिछले 24 घंटों में 290 मरीजों ने गंवाई जान

Share this
  • तमिलनाडु में कोरोना के 1682 नए मामले

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा. भारत में संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. देश में आज कोरोना संक्रमण के 29,616 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 28,046 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए. जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,28,76,319 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 3,01,442 लाख हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 290 मरीजों ने महामारी से जान गंवाई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,27,443 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,83,67,013 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. भारत में अब तक 84,89,29,160 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 71,04,051 लोगों का टीकाकरण किया गया. फिलहाल भारत में कोरोना रिकवरी रेट 97.78 प्रतिशत है.

कोरोना अपडेट:

कुल मामले: 3,36,24,419
सक्रिय मामले: 3,01,442
कुल रिकवरी: 3,28,76,319
कुल मौतें: 4,46,658
कुल वैक्सीनेशन: 84,89,29,160

राज्यों की अगर बात करें तो केरल में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों में केरल में 17,983 मामले सामने आए. महामारी से कल राज्य में 127 मौतें हुईं. उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,322 नए मामले सामने आए और कोरोना से 1 मौत हुई. फिलहाल राज्य में कुल 86,688 मामले हैं. जिनमें से सक्रिय मामले 15,782 हैं. अब तक कुल 70,620 लोग रिकवर होकर अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. मिजोरम में कुल 286 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई.

290 मरीजों ने गंवाई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे तक केआंकड़ों के अनुसार, 290 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,46,658 हो गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.90 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.78 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,280 की वृद्धि हुई है. संक्रमण की दैनिक दर 1.86 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.99 प्रतिशत दर्ज की गयी. साप्ताहिक संक्रमण दर पिछले 92 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *