देश दुनिया वॉच

पेट में गैस की शिकायत लेकर अस्पताल गई महिला, चेकअप्स के बाद डॉक्टर ने कहा- 8 महीने की प्रेग्नेंट, कभी भी हो सकती है डिलीवरी

Share this

नई दिल्ली : दुनिया में किसी के साथ कुछ भी कोई भी अजीबोगरीब घटना घट सकती है. ऐसा ही कुछ हुआ UK की रिवोनी एडम्स के साथ. ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक 22 साल की रिवोनी को अक्सर पेट में गैस की समस्या रहती थी और पिछले तीन सालों से वो पाचन से जुड़ी समस्या के लिए दवाइयां ले रही थी. रिवोनी ने बताया, ‘मैं जब भी स्पाइसी फूड या कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पीती हूं तो मुझे मितली, पेट की सूजन और तेज दर्द होने लगता है. मुझे भूख लगनी भी बंद हो जाती है.’

रिवोनी ने कहा, ‘एक बार फिर ऐसा महसूस होने पर मैंने फैसला किया कि डॉक्टर से मिलकर मैं नया प्रिस्क्रिप्शन लूंगी. चेकअप्स के बाद जो डॉक्टर ने कहा वो सुन कर मैं पूरी तरह शॉक हो गई. मैं अपने लक्षणों के बारे में डॉक्टर को बता ही रही थी तभी उन्होंने कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि मैं 8 महीने की प्रेग्नेंट हूं और मेरी डिलीवरी कभी भी हो सकती है. एक मिनट के लिए तो मुझे समझ ही नहीं आया कि वो क्या कह रही हैं. मैंने डॉक्टर से बहस शुरू कर दी कि ऐसा हो ही नहीं सकता है क्योंकि मुझमें प्रेग्नेंसी के कोई लक्षण नहीं थे.’

रिवोनी और उनके पार्टनर फिटनेस फ्रीक और जिम में घंटो पसीना बहाते हैं. रिवोनी ने कहा, ‘प्रेग्नेंसी की बात मुझे बिल्कुल असंभव लग रही थी क्योंकि मेरे पीरियड्स मिस नहीं हुए थे और मेरे एब्स बिल्कुल परफेक्ट थे. ना तो मुझे मॉर्निंग सिकनेस कभी महसूस हुई, ना ही मेरा वजन बढ़ा और ना ही मेरा पेट बाहर आया. यही वजह है कि मैं डॉक्टर की बात को बार-बार काट रही थी और उनसे बहस कर रही थी. मैंने अपनी पार्टनर की तरफ देखा लेकिन वो चुपचाप खड़ा रहा.’

रिवोनी ने कहा, ‘कहीं ना कहीं प्रेंग्नेसी की बात से मैं थोड़ी खुश भी थी लेकिन मैं अपनी उम्मीदों को बेवजह बढ़ाना नहीं चाहती थी. मुझे यही लग रहा था कि जरूर डॉक्टर को मेरी जांच करने में कोई गलतफहमी हो गई है. रास्ते भर मैं और मेरा पार्टनर शांत रहे फिर अचानक हंसते हुए उसने कहा कि अब मैं समझ सकता हूं कि पिछले कुछ दिनों से क्यों तुम्हें चटपटी चीजें खाने का मन हो रहा है.’ रिवोनी अपने पार्टनर के साथ पिछले 2 साल से रिलेशनशिप में हैं.

रिवोनी ने कहा, ‘मैं मानने को ही नहीं तैयार थी कि मैं 8 महीने की प्रेग्नेंट हूं. आप कल्पना करें कि आप डॉक्टर के पास गैस की समस्या लेकर गए हों और वो कहे कि आप बच्चे को जन्म देने वाली हैं. हालांकि, जब से मुझे प्रेग्नेंसी की बात पता चली है मैं तब से कुछ लक्षणों को महसूस कर पा रही हूं. डिलीवरी में बस अब कुछ हफ्ते बचे हैं और मेरा पेट तेजी से बाहर निकलने लगा है.’ रिवोनी का कहना है कि वो और उनके पार्टनर अभी बच्चे के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे.

रिवोनी ने कहा, ‘करियर, आर्थिक और सेहत तीनों तरह से हम अभी किसी भी नई जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं थे. हम अपने रिलेशनशिप को भी कुछ और वक्त देना चाहते थे. ये सच्चाई स्वीकार करने में मुझे थोड़ा समय लगा लेकिन अब मैं अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बहुत उत्साहित हूं. सच कहूं तो मैं अपने बच्चे से मिलने के लिए बहुत बेकरार हूं. मेरी डिलीवरी डेट पास है और जल्द ही मेरा बच्चा मेरे हाथों में होगा.’

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *