प्रांतीय वॉच

राजगोंड समाज का मिलन समारोह समाज का पारम्परिक पर्व है: पुजारी

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : विगत दिनों ग्राम पतोरादादर में मैनपुर छुरा सर्कल राजगोड़ समाज नवाखाई मिलन एवं जोहार पर्व में समाज का नियमावली विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि नवाखाई पर्व हमारे समाज का पारम्परिक पर्व है जो प्रतिवर्ष एक शुभतिथि पर मनाते है और परिवार व समाज एक स्थान पर उपस्थित होकर जोहार भेंट होकर एक दूसरे का खुशहाली बाँटते है, विधायक श्री पुजारी ने राजगोड़ समाज के नियमावली का तृतीय संस्करण विमोचन करते हुऐ कहा कि यह हमारे समाज का दर्पण है इसलिये हमारे समाज को जन्म से लेकर मृत्यु तक बने नियम का पालन करना चाहिये जिससे समाज की एकरूपता बनी रहे । उन्होंने ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिये साढ़े छ: लाख की घोषणा किये ।

उक्त समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित मार्केटिंग सोसायटी किसान राइस मिल गरियाबंद के अध्यक्ष मुरलीधर सिन्हा ने अपने उदबोधन में कहा कि आपके समाज से मैं बाल्यकाल से आना जाना करता हूँ और समाज के नियमावली को भलीभाँति जानता हूँ, मुझेअक्सर समाज के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में शामिल होने का अवसर मिलते रहता है । उन्होंने समाज के उपस्थित मुखिया से अनुरोध किया समाज को शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना चाहिये, शिक्षा ही अंधेरा को दूर करेगा समाज में प्रचलित कुरीति को भी छोड़ना पड़ेगा । विशेष अतिथि छुरा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति तोकेश्वरी माँझी ने भी सम्बोथित किये । इस अवसर पर समाज के रामरतन माँझी, हलमन ध्रुवा, धनसिंह मरकाम, मनधर जगत,बालकराम मरकाम, अरविन्द सोम, प्रेमसिंह माँझी, दशरूराम सिन्हा, मोतीराम कोमर्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मैनपुर दुलार सिन्हा,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश कश्यप किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मैनपुर प्रदीप शर्मा सहित राज गोंड़ समाज बिंद्रानवागढ़ के समस्त पदाधिकारी एवं समाज प्रमुख बड़ी संख्या में उपस्थित थे । उक्त समारोह का कुशल संचालन गोहरापदर से पधारे दयाराम माँझी और आभार व्यक्त छुरा क्षेत्र के भुवेन्द्र मरकाम ने किया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *