प्रांतीय वॉच

विकासखंड पिथौरा मे महापरीक्षा अभियान हेतु उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न 

Share this

स्वपनिल तिवारी/पिथौरा : विकासखंड पिथौरा में पढ़ना लिखना अभियान के अन्तर्गत महा परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2021 को प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाना है उक्त परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स गोपाल साहू व कविता देवांगन द्वारा पिथोरा विकासखंड के पंचायत प्रभारी , ग्राम प्रभारी , संकुल प्राचार्य एवं मास्टर ट्रेनर्स को आज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा में उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के प्रारम्भ में कन्या शाला के प्राचार्य आसाराम बरिहा द्वारा प्रशिक्षणार्थी साथियों को संबोधित किया गया जिला से आए हुए जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता विभाग लेख राज शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि विपरीत परिस्थिति में भी हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और इस परीक्षा अभियान में हम सबको अपनी आहुति देकर शतप्रतिशत इस अभियान को सफल बनाना चाहिए क्योंकि किसी एक व्यक्ति को साक्षर करने से हमें 100 भूखे को भोजन कराने का पुण्य प्राप्त होता है प्रशिक्षण में शंकर गोयल , तेजराम यादव , डिग्री लाल बरिहा व कन्या शाला स्टाफ का विशेष सहयोग रहा अंत में सभी ग्राम प्रभारियो व संकुल प्राचार्यों को पंजीयन फॉर्म व अपील पत्र वितरित किया गया नोडल अधिकारी साक्षरता अरुण देवता ने प्रशिक्षण की सफलता के लिए सभी को आभार व्यक्त किया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *