प्रांतीय वॉच

जिला चिकित्सालय में 1 हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

Share this
  • 80 बिस्तरों में होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति, अन्य जिला पर निर्भरता होगी कम

आफ़ताब आलम/बलरामपुर : स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में जिले ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। जिला चिकित्सालय परिसर में पीएम केयर फण्ड द्वारा स्वीकृत 1 हजार लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल व नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोविन्द राम के द्वारा किया गया। ऑक्सीजन प्लांट बनने से जिला चिकित्सालय बलरामपुर में उपलब्ध 100 बिस्तरों में से 80 बिस्तरों को ऑक्सीजन युक्त किया जा सकेगा एवं मरीजों को आवश्यकतानुसार निरंतर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए पहले स्वास्थ्य विभाग को अन्य जिलो पर निर्भर रहना पड़ता था, किन्तु प्लांट के शुभांरभ से अन्य जिलो पर निर्भरता कम होगी और क्षेत्र के मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा।

कलेक्टर की पहल पर जरूरतमंद महिला के परिजन को मिला रक्त, बिना डर-भय के करें रक्तदान

  • कलेक्टर की अपील-“करें रक्तदान-बचाएं जान”
  • सम्-बल की मूल भावना से जागरूक होकर रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं लोग

बलरामपुर : सम्-बल की मूल भावना को स्थापित करने के उद्देश्य से प्रशासन की अपील पर लोग स्वस्फूर्त आगे आकर जरूरतमंदों को रक्तदान कर रहे हैं। कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय के भ्रमण के दौरान एक महिला ने रक्तविकार से ग्रसित अपने परिजन को रक्त न मिलने की बात कही, जिस पर उन्होंने तत्काल रक्त की व्यवस्था के लिए प्रयास शुरू किया। रक्तदान के पहल को समर्थन देते हुए रामानुजगंज रक्त दाता समूह के सहयोग से महिला के परिजन के लिए तत्काल रक्त की व्यवस्था हो गई। सम-बल के साझे प्रयास में बलरामपुर के जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित हो रही है और लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। स्वस्फूर्त होकर आगे आये रक्तदाता सम्-बल से कल को संवारने के संकल्प में अपना योगदान दे रहे है। कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि “करें रक्तदान- बचाएं जान” के उद्देश्य से बिना डर भय के जरूरतमंदों को जरूर रक्तदान करें। स्वस्थ व्यक्ति आसानी से रक्तदान कर सकता है और इसके कोई दुष्परिणाम नहीं है बल्कि लोगों को जीवनदान मिलता है। इसी के साथ ही जिला चिकित्सालय के कर्मचारियों ने भी मिसाल पेश करते हुए जरूरतमदों को स्वयं रक्तदान किया है और अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

जिला चिकित्सालय में मनाया गया आयुष्मान भारत दिवस, सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाले तीन वीएलई को किया गया सम्मानित
बलरामपुर : 23 सितम्बर 2018 को आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई थी, योजना के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला चिकित्सालय बलरामपुर में आयुष्मान भारत दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाले जिले के 3 वीएलई तथा जिला चिकित्सालय के एक वीएलई को कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल व नगरपालिका अध्यक्ष श्री गोविन्द राम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वीएलई व हितग्राहियों ने अपने-अपने अनुभव कलेक्टर से साझा किया तथा योजना के लाभ के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया। साथ ही जिला चिकित्सालय के उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले में 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत आयुष्मान भारत पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। पखवाड़े में प्राथमिकता के साथ हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित हितग्राहियों ने कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल से बात करते हुए कार्ड से हुए लाभ के बारे में बताया और सम्-बल की मूल भावना के अनुरूप अन्य लोगों को आयुष्मान कार्ड के फायदों से अवगत कराने की बात कही।

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर को
आवेदक दावे-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध 5 दिवस के अंदर करें अपील
बलरामपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलरामपुर ने बताया कि जिले में माह जून 2021 की स्थिति में कुल 35 पंच पद, 02 सरपंच पद एवं 01 जनपद सदस्य पद हेतु निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उप निर्वाचन कराये जाने हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश कार्यक्रम के परिपालन में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 28 अगस्त 2021 को संबंधित सभी पंचायतों में कर दावा-आपत्ति प्राप्त की गई, जिसमें परिवर्धन हेतु 28, संशोधन हेतु 03 एवं निरसन हेतु 84 आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निराकरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। जिसमें परिवर्धन के 14, सशोधन के 03 तथा निरसन के 84 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। ऐसे समस्त आवेदक जो दावे-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करना चाहते हैं, वे निराकरण आदेश पारित हाने के 05 दिवस के भीतर अपर कलेक्टर एवं अपीलीय अधिकारी कार्यालय कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर अपील कर सकते हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर 2021 को किया जावेगा।

मृत्यु संस्कार में 50 तथा अन्य कार्यक्रमों में अधिकतम 150 लोग होंगे शामिल, उल्लंघन करने होगी कार्यवाही
बलरामपुर : नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए सभी बचाव उपाय अमल में लाया जाना उचित एवं आवश्यक है। यद्यपि वर्तमान में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का दर अत्यंत न्यूनतम है, फिर भी कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मृत्यु संस्कार पर शामिल होने वाले लोगों की संख्या 50 निर्धारित की जाती है तथा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 150 निर्धारित की जाती है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने पर एपीडेमिक डिसीज एक्ट एवं विधि अनुकूल अन्य धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी।

निर्माणी सह असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन की निगरानी हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में निर्माणी श्रमिकों सहित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन की निगरानी हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति के गठन किया गया है। उक्त गठित समिति में अध्यक्ष कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज होंगे एवं सदस्य के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, नगर पालिक परिषद बलरामपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बलरामपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला प्रबंधक सी.एस.सी., मुख्य डाक प्रबंधक मुख्य पोस्ट ऑफिस बलरामपुर तथा श्रम पदाधिकारी बलरामपुर सदस्य-सचिव होंगे।

जिले में अब तक 6232.5 मि.मी. वर्षा दर्ज
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में चालु मानसून वर्ष में 01 जून 2021 से अब तक कुल 6232.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 23 सितम्बर 2021 को बलरामपुर में 13.2 मि.मी., कुसमी में 11.0 मि.मी., शंकरगढ़ में 5.2 मि.मी., रामानुजगंज में 6.2 मि.मी., राजपुर में 2.5 मि.मी. तथा वाड्रफनगर में 14.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 52.1 मि.मी. वर्षा हुई है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक बलरामपुर तहसील में 691.0 मि.मी, कुसमी में 1978.0 मि.मी., शंकरगढ़ में 846.4 मि.मी., रामानुजगंज में 765.6 मि.मी., राजपुर में 919.1 मि.मी. तथा वाड्रफनगर में 1032.4 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

सम-बल के तहत एनआरएलएम के कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन के लिए कार्यशाला का आयोजन
कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ ने किया शुभारंभ और प्रशिक्षओं को किया प्रोत्साहित
बलरामपुर : जिला प्रशासन एवं युनिसेफ की संयुक्त पहल सम्-बल के उद्देश्य, मुख्यअवधारणा, स्वयंसेवी सेवा तथा प्रशिक्षकों के उन्मुखीकरण व क्षमतावर्धन के लिए कार्यशाला का अयोजन पुराना जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव द्वारा किया गया तथा उन्होंने प्रशिक्षुओं का संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। कार्यशाला में एनआरएलएम के कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन को विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा निर्धारित बिन्दुओं पर प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। डॉ. हितेश दोधी ने गर्भवती महिलाओं के बेहतर देखभाल, पोषण (स्तनपान), टीकाकरण, एनीमिया, सुरक्षित पालन-पोषण, कोविड टीकाकरण एवं कोविड अनुरूप व्यवहार प्रशिक्षकों से बात की। यूनिसेफ के विशेषज्ञ राहिल सुबेदार ने प्रभावी आपसी बातचीत तथा समुदाय से सम्पर्क व बातचीत करने के संबंध में प्रशिक्षकों को जानकारी दी और उनका उत्साहवर्धन किया। मनीष कश्यप ने कम्युनिटी मोबलाईजेशन और प्रभुत्वशाली लोगों को कैसे जोड़ा जाये इस विषय पर अपना बात रखी। साथ ही संचार के विविध साधनों के प्रयोग पर जिनेन्द्र पारख ने अपने विचार प्रशिक्षुओं से साझा किया।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के हितग्राही से की बात
कहा- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अन्य लोगों को भी करें प्रेरित
बलरामपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 15 सितम्बर से 30 सितम्बर 021 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। भारत सरकार के निर्देशानुसार 23 सितम्बर 2021 को जिले के समस्त पंजीकृत चिकित्सालयों में आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया। आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से बात की। इसी क्रम में उन्होंने जिले के ग्राम-महावीरगंज की सजीना खातुन से बात कर उनका हालचाल जाना। सजीना खातुन ने उक्त योजना के माध्यम से अपने हृदय के गंभीर बिमारी का उपचार कराया है, उनसे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख योजना के संबंध में जानकारी के साथ-साथ उपचार में आयुष्मान कार्ड के महत्व को बताते हुये कहा कि आप अपने क्षेत्र में सभी हितग्राहियों से कहें कि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अपना-अपना आयुष्मान कार्ड पंजीयन अवश्य करायें।

पौढ़ शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित
शिक्षार्थी आंकलन परीक्षा को सफल बनाने के लिये कलेक्टर ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बलरामपुर : पढ़ना-लिखना अभियान के तहत् आगामी 30 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाले पौढ़ शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने शिक्षार्थी आंकलन परीक्षा को सफल बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड परियोजना अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जितने भी शिक्षार्थी इस आंकलन परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें कौशल विकास एवं शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने की जरूरत है, जिससे उनके जीवन स्तर पर सुधार हो सके। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि इसके लिये रणनीति तैयार कर लें साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति को अधिक से अधिक लाभ दें तथा आगामी साक्षरता के कार्ययोजना में चयनित ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाए। जिला परियोजना अधिकारी श्री ओमप्रकाश गुप्ता ने बैठक में जानकारी देते हुये कहा कि 30 सितम्बर को आयोजित होने वाले महापरीक्षा में चिन्हांकित पंचायतों के 9 हजार शिक्षार्थी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में शामिल होंगे। इसके लिये 130 परीक्षा केन्द्र बनाते हुए केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। श्री गुप्ता ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए प्रमाण पत्र का वितरण कर दिया गया है तथा सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दो दिवस में ब्लॉक स्तर का बैठक सह कार्यशाला लेते हुये प्रश्न पत्रों को संकुल समन्वयक के माध्यम से केन्द्राध्यक्ष को सौपेंगे। बैठक में सहायक जिला परियोजना अधिकारी आरएमएसए. श्री मनोहर लाल जायसवाल, सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी तथा साक्षरता के मास्टर ट्रेनर एवं स्त्रोत समन्वयक उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *