तिलमराम मंडावी/डोंगरगढ़ : छत्तीसगढ़ सरकार के तत्वाधान में विभिन्न एज ग्रुप के लिए क्रिकेट ट्रायल लिया गया। जिसमे डोंगरगढ़ क्रिकेट क्लब के आराध्य यादव और श्रेयांश तिवारी ने अंडर 17 और सौरभ यादव ने अंडर 19 में जगह बनाया है। गौरतलब है कि इस बार राजनांदगांव को दुर्ग संभाग में रखा गया हैए जिसमे दुर्गए भिलाई राजनांदगांव, बालोदए दल्ली राजहरा और कवर्धा खिलाड़ी शामिल है। डोंगरगढ़ के लिए ये गर्व की बात है की इस बार स्टेट लेवल के क्रिकेट मैच डोंगरगढ़ में खेले जाएंगे। जिसमे रायपुरए दुर्गए बिलासपुरए सरजुगा संभाग के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता 24 सितंबर से कॉलेज ग्राउंड और रेलवे ग्राउंड में खेले जाएंगे। जिला संघ के अध्यक्ष योगेश बागड़ीए विधायक भुनेश्वर बघेलए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने बधाई देते हुए हर्श जताया है।
डोंगरगढ़ क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

