प्रांतीय वॉच

दिव्यांग असहाय को घर जाकर लगाया जाएगा टीका : रूपसिंग साहू

Share this

मैनपुर : गरियाबंद सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग रूपसिंग साहू ने टीकाकरण व मुआवजे पर केंद्र के भाजपा सरकार का फैसला स्वागत योग्य बताया कि भारत में टीकाकरण सेंटर तक पहुंचने में असमर्थ लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से घर में ही टीका लगवाने व्यवस्था करना और कोविड के चलते मृत व्यक्ति के परिजनों को 50,000 मुआवजा देने का ऐलान सराहनीय कदम है श्री साहू ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक असमर्थ लोगों को घर पर ही हेल्थ टीमों की ओर से टीका लगाया जाएगा इसके लिए उन्हें कहीं भी टीकाकरण के लिए आयोजन करने की जरूरत नहीं है इस फैसले के तहत नियर टू होम कोविड वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे इससे दिव्यांगों और बुजुर्गों को कोरोना टीका लगवाने के लिए यात्रा करने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें नजदीक में ही टीका लगाया जा सकेगा सरकार के इस फैसले से टीकाकरण रफ्तार में तेजी आएगी 60 साल से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति को उसके घर के पास भी टीका लग सकेगा साथ ही कम आयु के दिव्यांगों भाई बहनों को भी उनके घर के नजदीक ही वैक्सीनेशन की सुविधा दी जा रही है इसके लिए वे अन्य लोगों की तरह पहले से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं यही नहीं यदि वे चाहे तो सेंटर पर पहुंचकर ऑन साइड रजिस्ट्रेशन के जरिए भी टीका लगवा सकते हैं देश में अब तक 75 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन का कम से कम 1 डोज लग चुका है और 25 फ़ीसदी वयसको को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं देश में हार्ड इम्यूनिटी के लिए जरूरी है 70 फ़ीसदी से अधिक आबादी पूर्ण रूप से वैक्सीनेशन हो भारत में नंबर में तीसरी लहराने की आशंका जताई गई है इसे रोकने के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक टीकाकरण हो एक दिन पहले ही केंद्र में भाजपा सरकार के मुखिया माननीय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री ने कहां की कोविड से मृत व्यक्ति के परिजनों को सरकार द्वारा 50,000 मुआवजा देगी बहुत ही परिवारों को लाभ होगा कोरोना से निपटने में केंद्र सरकार के इंतजामों और कोविड-19 से मरने वाले परिजनों को हरसंभव मदद के लिए तत्परता के साथ या फैसला मोदी जी द्वारा लिया गया है वास्तव में भारत देश में कई लाख लोगों को कोरोनावायरस बीमारी से ग्रसित होकर मौत के मुंह में समा गया क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 से मृत लोगों को आसानी से प्रमाण पत्र देने की संबंधित निर्देश राज्यों को जल्द ही भेजे जाएंगे मुझे यह बात बताते हुए बहुत खुशी हो रही है की दिव्यांग और असहाय लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन देने संबंधित एडवाइजरी की जा रही है दिव्यांगों और अशक्त लोगों को घर जाकर टेस्ट करने और वैक्सीन देने संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने एक अच्छा कदम उठाया है साथ ही केंद्र सरकार ने अपने 65 लाख से ज्यादा पेंशनरों की राह आसान बना दी खासतौर पर वे पेंशनरों जिनकी आयु 80 साल या उससे अधिक हो गई है देखने में आ रहा है कि बहुत से पेंशनरों खराब स्वास्थ्य के बावजूद बैंक जाकर वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हैं उन्हें यह पत्र हर साल नवंबर माह में जमा करना होता है अगर पेंशनर यह पत्र जमा नहीं करते हैं पेंसन जारी होने में बाधा आ जाती है यह निर्णय केंद्र सरकार का कहना है कि ज्यादा आयु वाले पेंशनरों को बैंक में आने की जरूरत नहीं है इससे पेंशनरों को काफी राहत मिलेगा जो स्वागत योग्य निर्णय है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *