प्रांतीय वॉच

बिना स्वीकृति के बरकानी में चेक डैम निर्माण 8 माह से फंसी मजदूरों की मजदूरी

Share this

टीकम निषाद/देवभोग : बिना स्वीकृति के सरपंच सचिव द्वारा चेक डैम निर्माण करने के चलते मजदूरों की मजदूरी बीते 8 माह से लटकी हुई है । और जिम्मेदार सरपंच सचिव रोजगार सहायक पंचायत के अन्य कार्य में एडजस्ट कर मजदूरी भुगतान करने की बात कहकर महीनों से गुमराह कर रहे हैं । मामला ग्राम पंचायत बरकानी का है जहां के सरपंच सचिव रोजगार सहायक आदेश लिए बिना झिरनीखोल पूरन यादव के खेत पर 8 माह पहले चेक डैम निर्माण शुरू कर दिया। बकायदा हरिराम रामो माझी शिशुपाल महेंद्र दुबले भोजन माझी पूरन सहित 14 मजदूरों से 1 सप्ताह काम कराया गया । और काम के बीच आदेश नहीं होना बताकर चेक डैम निर्माण बंद कर दिया गया । तब से लेकर आज तक मजदूरों को मजदूरी भुगतान के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। ऐसे में मजदूर सरपंच सचिव रोजगार सहायक के पीछे चक्कर लगाने को मजबूर है। मजदूरों का मानना है कि पंचायत के जिम्मेदार चेक डैम निर्माण में इस्तेमाल का पैसा तो इधर-उधर के योजना में शामिल कर राशि निकाल लेंगे। लेकिन मजदूरी की राशि के लिए भटकना पड़ेगा जिस से अवगत सचिव सरपंच ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। जबकि गर्मी भर कठिन परिश्रम से मूवी मिट्टी की खुदाई कर एक दिन देश कार्य किया है। बावजूद इसके जिम्मेदार मजदूरी भुगतान को लेकर गंभीर नहीं है । और स्थिति इतनी अच्छी नहीं है। कि जिला पंचायत सीईओ के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराया जाए जबकि पंचायत के अधिकांश बैठक में और प्राप्त मजदूरी को लेकर ठीक है। कई बार हंगामा किया गया मगर अफसोस की बात है । कि मनरेगा अधिकारी ध्यान दें और ना सरपंच सचिव जिससे नाराज मुख्यालय पहुंचकर अपनी नाराजगी जाहिर करने की बात कह रहे हैं।

एम एल मंडावी सीइओ _: मामले की पूरी जानकारी लिया जाएगा और अगर मजदूरों का भुगतान नहीं हुआ है तत्काल करने के निर्देश देंगे

पवन कुमार रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बरकानी _: आदेश नहीं था सिर्फ मुखग्र रूप से स्वीकृति सुनकर चेक डैम निर्माण शुरू कर दिया और आदेश नहीं होने के चलते बंद कर दिया अब मजदूरों की मजदूरी किस तरह भुगतान होगी यह सरपंच सचिव बता सकते हैं

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *