■ 45 छोटे बड़े वाहनों के चालकों / मालिकों से सम्मन शुल्क के रूप में कुल 9000/-नौ हज़ार रुपये जुर्माना भरवाया गया: कौशिक
अक्कू रिजवी/कांकेर : शहर एवं जिले की यातायात पुलिस द्वारा लगातार यातायात सुधार अभियान जारी है के अंतर्गत अब शहरों के अलावा गांव-देहात पर भी ध्यान दिया जा रहा है ।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री शलभ कुमार सिन्हा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जी एन बघेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्रीमती चित्रा वर्मा के निर्देश पर आज दिनांक 23 सितंबर 2021 को चौकी हल्बा क्षेत्र के व्यक्तियों को यातायात सम्बंधित जानकारी दी गई, इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले कुल 45 छोटे बड़े वाहनों के चालकों / मालिकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं सहित चालानी कार्यवाही कर उनसे सम्मन शुल्क के रूप में कुल 9000/-नौ हज़ार रुपये जुर्माना भरवाया गया, निरंतर जिला कांकेर के थाना चौकी एवं यातायात पुलिस कांकेर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात सम्बंधित जन जागरूकता अभियान एवं यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध चालानी कार्यवाहियाँ जारी हैँ.. आज के यातायात पुलिस के अभियान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब गांव-देहात में भी यातायात संबंधी अनियमितताएं कम होती जाएंगी।

