तिलमराम मंडावी/डोंगरगढ़ : एनएसयूआई डोंगरगढ़ के कार्यकर्ताओं ने नेहरू कॉलेज के नए छात्रों को बैठक के माध्यम से एनएसयूआई से जोड़ने व छात्र शक्ति से अवगत कराने के लिए औपचारिक बैठक रखा गया। जिसमें मुख्य रूप से एनएसयूआई राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष विप्लव शर्मा व एनएसयूआई प्रदेश महासचिव महेश सेनए जिला उपाध्यक्ष राजा यादवए डोंगरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष कमल शर्माए एनएसयूआई प्रदेश संयोजक आदित्य वैष्णवए संभाग संयोजक ऋषभ निर्मलकरए गितेश साहू ने नए छात्रों के साथ चर्चा की। जिलाध्यक्ष विप्लव शर्मा ने छात्रों को एनएसयूआई के कार्यों एवं दायित्व को समझाते हुए संबोधन किया एवं प्रदेश सचिव महेश सेन ने अपने छात्र जीवन से एनएसयूआई की शुरुआत से लेकर जनपद तक के चुनावों को बताते हुए सभी को अपने संघर्षों एवं दायित्व से अवगत कराकर एक युवा जोश के साथ सभी को एनएसयूआई परिवार से जुड़ने एवं एनएसयूआई के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चलने के लिए उत्साहित एवं प्रेरित किया। बैठक में एनएसयूआई के सदस्य डाकेश्वर वर्माए रमन साहूए अमन उजवनेए विक्की रामटेकेए विलास गभनेए शालिनी भारतीए पूजा डोंगरेए राजीए भूपेंद्र यादवए आकाशए गगनए राजाराम सिन्हाए धंनु वर्माए आकाशए शुभमए चंदनए बबलूए आयुष सहारेए प्रज्वलए प्रियंका वर्माए भारतीए वैशालीए करिश्मा गजभिएए दीपेश डेए आक्रम बैगए गजानंद आदि उपस्थित रहे।
कॉलेज के नवप्रवेषी छात्रों को एनएसयूआई संगठन में जोड़नें ली बैठक

