पुलस्त शर्मा/मैनपुर : विकासखंड मैनपुर के माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला देहारगुड़ा में आज सरपंच प्रतिनिधि लोकेश सांडे व बीआरसीसी शिवकुमार नागे की उपस्थिति में गणवेश और सूखा राशन वितरण किया गया | इस संबंध में प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल ने बताया कि आज हमारे विद्यालय में शिक्षा सत्र 2021- 22 में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को पिछला दिनांक 16 जून से 31 जुलाई तक कुल 38 दिवस का सूखा राशन व गणवेश का वितरण सरपंच प्रतिनिधि लोकेश सांडे ,बीआरसीसी शिवकुमार नागे ,संकुल समन्वयक मुकेश ठाकुर के हाथों किया गया| इस अवसर पर बीआरसीसी शिव कुमार नागे ने कहा कि हम लोग शासन के सभी योजनाओं को बच्चों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं निशुल्क गणवेश वितरण, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, निशुल्क मध्यान्ह भोजन योजना, निशुल्क छात्रवृत्ति योजना आदि सभी को निर्धारित समय में सभी बच्चों को दें |इस.अवसर पर लोकेशन सांडे सरपंच प्रतिनिधि ने विद्यालय के कुछ मूलभूत सुविधा के अभाव पर प्रकाश डालें |इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकेश सांडे सरपंच प्रतिनिधि, शिवकुमार नागे बीआरसीसी मैनपुर, मुकेश ठाकुर संकुल समन्वयक देहारगुड़ा, चित्रसेन पटेल प्रधान पाठक माध्यमिक शाला देहारगुड़ा, संतराम साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला देहारगुड़ा, संतोष तारक पी एल सी अध्यक्ष ,सुंदर कश्यप संकुल समन्वयक कुल्हाड़ी घाट, संतोष ध्रुव संकुल समन्वयक शोभा ,कुमारी चमेली तिरधारी, श्रीमती सुरैया टंडवीर ,श्रीमती तारा साहू ,कांतिलाल साहू व छात्र-छात्राओं के साथ-साथ पालक गण भी उपस्थित थे |
सरपंच प्रतिनिधि व बी आर सी सी के उपस्थिति में बटा गणवेश और सुखा राशन
