स्वपनिल तिवारी/पिथौरा : नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम यादव आज नगर के वार्ड नंबर 5 के देवार डेरा मे स्वयं पहुँच कर नागरिकों से मिले और समस्याओ की जानकारी ली। वार्ड निवासीयो ने बात कर अपनी समस्याओं की चर्चा की जिस पर आत्मा राम यादव ने अश्वासन दिया की हर नागरिक को मूल भूत सुविधा मिले इस पर ही हम कार्य कर रहे है ।।शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र जन को मिले जिस पर हमारी कार्य योजना बन गई है और हम उस पर जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे है ।नगर के हर वार्ड के नागरिक जनो से हम मिलेगे और नगर की समस्या पर चर्चा कर समाधान करेगे ।
नगर पंचायत नगर के नागरिकों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के लिए है और हम आपके सेवक है । नगर के हर नागरिक का फर्ज है की नगर की साफ सफाई पर सहयोग दे ताकि हम आगे बढ कर कार्यो को अंजाम दे सके ।नगर मे पेयजल की व्यवस्था हेतु पाइप लाइन बिछाने का कार्य अंतिम पड़ाव पर है । जिसे पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जायेगा ।वार्ड भ्रमण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम यादव के साथ वार्ड पाच के पूर्व पार्षद मेहततर सिंह जगत एवं शाला विकास समिति के विधायक प्रतिनिधि आकाश महांती थे ।।

