नई दिल्ली। सोना (Gold )खरीदने का बेहतरीन मौका है। सोना (Gold )10 हजार रुपए सस्ता हुआ है। आज सोने (Gold )की कीमत 46258 रुप प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करने लगी है। MCX पर सोने (Gold )की कीमत पर नजर डाले तो अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना (Gold )46258 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि दिसंबर डिलीवरी वाले सोने (Gold )की कीमत 0.94 फीसदी गिरकर 46375 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना (Gold )लगातार लुढ़क रहा है। सोने (Gold )की कीमत में गिरावट आई और सोना गिरकर अपन उच्चतम मूल्य से 10000 रुपए तक नीचे गिर गया।
सोने (Gold )की कीमत पर नजर डाले तो आज 18 कैरेट वाले सोने की कीमत गिरकर 34851 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। बुधवार के मुकाबले आज सोने की कीमत 358 रुपए सस्ता होकर 46468 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला और ट्रेंड कर रहा 23 सितंबर को सोने की कीमत 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 46468 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
वहीं 23 कैरेट वाले सोने (Gold )की कीमत 46282 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रंड कर रहा है। जबकि 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 42565 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 34851 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत 60362 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
सोने (Gold )की कीमत में फिर से गिरावट आई है। सोना आज फिर से सस्ता हो गया। अगर सोने के उच्चतम मूल्य की तुलना करें तो आज सोने की कीमत 10000 रुपए तक गिर चुकी है। पिछले साल 7 अगस्त को सोने की कीमत 56264 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। जबकि चांदी (Silver)की कीमत 76004 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इस कीमत से तुलना करें तो सोना 10 हजार के करीब तक सस्ता हो चुका है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 23 सितंबर को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 46468 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 46282 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 42565 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा तो 18 कैरेट वाले सोने के भाव में गिरावट आई और ये गिरकर 34851 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि चांदी की कीमत 60362 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

