बागबाहरा। बागबाहरा विकासखंड के कोमाखान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घोयनाबाहरा में अवैध रूप से हुकिंग करके बिजली का उपयोग किया जा रहा था। जिस पर विद्युत विभाग ने कार्यवाही करते हुए बिजली चोरी में प्रयुक्त वायर को जप्त किया है।
बता दे यह पूरा मामला घोयनाबाहरा ग्राम पंचायत का है जहां गौण खनिज मद से ट्यूबवेल का खनन किया गया है जिसका उपयोग सार्वजनिक जल उपयोग के लिए ग्रामीणों के द्वारा किया जाएगा। उक्त हुए ट्यूबवेल खनन में मोटर डाला गया है तथा उसे चलाने के लिए अवैध रूप से हुकिंग करके बिजली का अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा था। जिस पर विद्युत विभाग के कोमाखान सब डिवीजन के द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बिजली का उपयोग किए जाने वाले वायर को जप्त किया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव ने इस मामले में जताई अनभिज्ञता।
वहीं जब इस मामले में ग्राम पंचायत घोयनाबाहरा के सरपंच और सचिव से फोन के माध्यम से संपर्क करके जानकारी चाही गई तो उन्होंने इस मामले में अनभिज्ञता जताई गई तथा इस विषय में जानकारी लेकर बताने की बात कही गई।
अगस्त कुमार ध्रुव (कनिष्ठ यंत्रीविद्युत विभाग)
– अवैध रूप से बिजली का उपयोग किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर कर्मचारियों की टीम भेजी गई थी। जिन्होंने बिजली चोरी में प्रयुक्त वायर को जब किया है तथा इस मामले में प्रकरण बनाते हुए आगे की कार्यवाही
की जाएगी।